scriptSushant singh के लिए रखी प्रार्थना सभा, शामिल हुए 101 देशों के लोग, किया गायत्री मंत्रों का जाप | People from over 101 countries joined Sushant Singh global prayer meet | Patrika News
बॉलीवुड

Sushant singh के लिए रखी प्रार्थना सभा, शामिल हुए 101 देशों के लोग, किया गायत्री मंत्रों का जाप

इस प्रार्थना सभा में गायत्री मंत्र का जाप किया गया। इस दौरान करीब 101 से अधिक देशों के लोग उनसे जुड़े। कीर्ति ने लिखा, इस आयोजन को लेकर बहुत आभारी हूं। हमें अपने चारों ओर सशक्त सकारात्मकता महसूस हो रही है।’

Aug 23, 2020 / 03:23 pm

Mahendra Yadav

Sushant singh के लिए रखी प्रार्थना सभा, शामिल हुए 101 देशों के लोग, किया गायत्री मंत्रों का जाप

Sushant singh के लिए रखी प्रार्थना सभा, शामिल हुए 101 देशों के लोग, किया गायत्री मंत्रों का जाप

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि दिवंगत अभिनेता के लिए आयोजित वर्चुअल प्रार्थना सभा में 101 से अधिक देशों के लोगों ने भाग लिया। कीर्ति ने हाल ही सुशांत के लिए नकारात्मकता को कम करने के लिए एक वैश्विक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। इस प्रार्थना सभा में गायत्री मंत्र का जाप किया गया। इस दौरान करीब 101 से अधिक देशों के लोग उनसे जुड़े। कीर्ति ने लिखा, इस आयोजन को लेकर बहुत आभारी हूं। हमें अपने चारों ओर सशक्त सकारात्मकता महसूस हो रही है। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इसे व्यवस्थित करने में मदद की और विस्तारित परिवार में शामिल हुए, और इसे एक दिव्य अनुभव बनाया। 101 से अधिक देशों के लोग इसमें शामिल हुए। सभी हमारे प्रिय सुशांत के लिए गायत्री मंत्र का जाप कर रहे थे। ईश्वर हमेशा हमें सच्चाई और न्याय की लड़ाई के लिए एकजुट रखें।’
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर इस बात का दावा किया कि शवदाह गृह से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी की कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं है। हालांकि, सुशांत के पारिवारिक मित्र नीलोत्पल मृणाल ने दावे को मानने से इनकार किया है। मृणाल ने शनिवार को आईएएनएस संग हुई बातचीत में कहा, बेशक हमने अंतिम संस्कार से पहले उनके शव को देखा था और तस्वीरें भी ली गई थीं जो इस वक्त उनके परिवार के पास हैं।
स्वामी के एक ट्वीट के बाद मृणाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘क्या दाह संस्कार से पहले माता-पिता या रिश्तेदारों को अपने प्यारे सुशांत की बॉडी की झलक देखने को मिली थी? अगर इसका जवाब नहीं है तो श्मशान घाट का गलत पता देने का कोई मतलब नहीं बनता है। कोई फोटोग्राफ उपलब्ध नहीं है! मृणाल, सुशांत के चचेरे भाई व भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू के दोस्त हैं और वह मुंबई में दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार के वक्त श्मशान में मौजूद थे। बॉडी को एम्बुलेंस से श्मशान तक ले जाते वक्त मृणाल ने इसे कंधा भी दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant singh के लिए रखी प्रार्थना सभा, शामिल हुए 101 देशों के लोग, किया गायत्री मंत्रों का जाप

ट्रेंडिंग वीडियो