मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट में पायल घोष के वकील से ये पूछा गया था कि क्या वो ऋचा चड्ढा के खिलाफ अपने बयान को वापस लेना चाहती हैं। जिसपर पायल के वकील नितिन ने कहा था कि पायल माफी मांगने और बयान वापस लेने को तैयार हैं। लेकिन अब पायल ने जो ट्वीट किया है उसमें ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। पायल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं किसी ने माफी नहीं मांगने जा रही हूं। ना मैं गलत हूं ना ही किसी को कोई गलत बयान दिया है। मैंने सिर्फ वो कहा है जो अनुराग कश्यप ने मुझे बताया था। #SorryNotSorry
पायल के इस ट्वीट ने इतना साफ हो गया है कि 12 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में वो माफी नहीं मांगने वाली हैं। वहीं ऋचा चड्ढा के लीगल नोटिस का पायल ने जवाब नहीं दिया है। जिसके बाद उन्होंने पायल के खिलाफ 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि का केस कर दिया। बता दें कि साल 2013 में पायल के साथ अनुराग कश्यप ने जबरदस्ती की थी। पायल का आरोप है कि साल 2013 में अनुराग ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था। पहले दिन वो ठीक थे लेकिन दूसरे दिन उन्होंने जबरदस्ती की।