पठान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डाले तो पहले हफ्ते फिल्म ने 364.15 करोड़, दूसरे हफ्ते 94.85 करोड़, तीसरे हफ्ते 46.95 करोड़, 14.26 करोड़, पांचवे हफ्ते 8.73 करोड़ की ताबातोड़ कमाई की है। वहीं छठे हफ्ते के वीकेंड पर शाहरुख खान की पठान ने 5.82 करोड़ की कमाई की है। जबकि 41वें दिन फिल्म ने 0.85 करोड़ हिंदी में कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई केवल हिंदी में 517.15 करोड़ हो गई है। जबकि सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने 535.57 करोड़ की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने अबतक कुल 1038 करोड़ को कलेक्शन कर लिया है।
पुलिस ऑफिसर के रोल में तब्बू, क्या भोला से दोहराई जाएगी अजय देवगन की दृश्यम-2
शाहरुख खान, ‘दीपिका पादुकोण’ (Deepika Padukone) और ‘जॉन अब्राहम स्टारर’ (John Abraham) ‘पठान’ (Pathaan) को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म (Pathan Movie) में जहां एक ओर शाहरुख खान ने रोमाटिक हीरो की इमेज से हटकर पहली बार एक्शन मोड में सबके छक्के छुड़ा दिए, तो वहीं दीपिका पादुकोण भी ग्लैमर के तड़के के साथ एक्शन करती नजर आईं। जॉन अब्राहम का नेगेटिव किरदार सभी के दिलों को छू गया। कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म में सभी एक्टर्स के ऊपर नए एक्सपेरिमेंट ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका किया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘दंगल’ (Dangal), एक्टर यश (Actor Yash) की ‘केजीएफ 2’ (KGF 2), प्रभास (Prabhas) की ‘बाहुबली 2’ (Baahubali 2) और जूनियर एनटीआर (Jr.NTR) और रामचरण तेजा (Ram Charan Teja) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है, जिसके चलते किंग खान ही नहीं उनकी फैमिली, दोस्त और फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।
शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है अजय देवगन की फिल्म भोला
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘शाहरुख खान’ (Shah Rukh Khan) पठान के बाद फिल्म ‘जवान’ (Jawan), ‘डॉन 3’ (Don 3) और ‘डंकी’ (Dunki) में नजर आने वाले हैं। जवान 2 जून 2023 को रिलीज होगी, तो वहीं फिल्म डंकी भी साल 2023 को ही रिलीज होगी। जबकि डॉन 3 साल 2024 में रिलीज होगी। वैसे इस बीच शाहरुख खान एक्टर ‘सलमान खान’ (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) और ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरो पर है। शाहरुख-सलमान के फैंस के लिए यह एक ट्रीट साबित होगी। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म (TJMM) फिल्म पठान के अबतक के किसी भी रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं।