Pathaan Box Office Collection Worldwide: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ ने चौथे रविवार यानी रिलीज के 26वें दिन 4.28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। (pathaan reviews) पठान के इन आकड़ों को देखते हुए यही लग रहा है कि फिल्म अब रुकेगी नहीं। इसी के साथ अब ‘पठान’ की कुल कमाई 515.70 करोड़ रुपये हो गई है। 17 फरवरी को रिलीज हुई ‘कार्तिक आर्यन’ (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) और ‘द मार्वल्स’ (The Marvels) की ‘एंट मैन 3’ (Ant Man 3) भी पठान के आगे टिक नहीं पाई।
25वें दिन पठान की धुंआधार कमाई, बाहुबली 2 का तोड़ा रिकॉर्ड
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘पठान’ (Pathan Movie) ने अपनी शानदार कमाई से एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है और एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। ‘पठान’ (Pathaan) ने 25वें दिन 511.60 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर आंधी की तरह ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। (Pathan Movie Collection) इसके साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडयिन फिल्म बन चुकी फिल्म पठान ने एक और इतिहास रच दिया है।
Pathaan Vs Shehzada : वीकेंड पर ‘पठान’ (Pathaan Collection) के आगे फुस्स साबित हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’। ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa) एक्टर कार्तक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है। फिल्म की कमाई का ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है। रोहित धवन के निर्देशन में बनी कार्तिक और ‘कृति सेनन’ (Kriti Sanon) की फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को मजह 7.30 करोड़ का बिजनेस कर पाई है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 19.95 करोड़ रुपये है। जोकि पठान के धमाकेदार आंकड़ों के आगे कुछ भी नहीं।
Pathaan Worldwide Collection Day 26: फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 988 करोड़ रहा। (pathaan worldwide collection 26 days)। इन आंकड़ों को देखते हुए साफ लग रहा है कि कलतक यानी की 27वें दिन पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगा। इस तरह से ‘शाहरुख खान’ (SRK) की फिल्म पठान एक और इतिहास रच देगी।