एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह निक ने प्रियंका को प्रपोज किया और उन्हें इस बारे में खबर दी। परिणीति चोपड़ा ने कहा,’ जिस दिन निक ने प्रियंका दीदी को प्रपोज किया उसी की रात को दीदी ने मुझे बता दिया था। उस वक्त रात के 3 बज रहे थे जब प्रियंका दीदी का वीडियो कॅाल आया। जब मैंने फोन उठाया तो दीदी ने बिना कुछ कहे बस अपने हाथ की रिंग मुझे दिखा दी। उस वक्त निक भी उन्हीं के साथ खड़े थे। मैं ये देखकर काफी इमोशन्ल हो गई और रोने लगी। प्रियंका दीदी ने बताया कि मैं घर में वो पहली शख्स थी जिन्हें उन्होंने इस बारे में बताया।’
बता दें कुछ वक्त पहले ही निक और प्रियंका ने सगाई और रोका किया है। इस वक्त प्रियंका चोपड़ा मुंबई में शोनाली बोस की फिल्म ‘The Sky is Pink’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं निक भी अपने बाकी के प्रोजेक्ट्स खत्म करने में जुटे हैं।
सुनने में आ रहा है कि इन दिनों निक और प्रियंका जोधपुर जाकर अपने शादी का वेन्यू डिसाइड कर रहे हैं। अब तो बस निक और प्रियंका के शादी की डोर बंधने का इंतजार है।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/jacqueline-fernandez-injured-while-dance-on-chogada-song-video-viral-1-3505926/?utm_source=PatrikaFacebookENT&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें : लवयात्रि’ के गाने ‘चोगाड़ा’ पर डांस करते वक्त जैकलीन के मुंह पर लगी चोट, वीडियो वायरल