…तो इस कारण जिंदगी भर कुंवारी रही आशा पारेख, इस सुपरस्टार के चाचा से करती थीं बेइंतहा मोहब्बत
ब्लू रंग के वनपीस में कयामत ढा रही मौनी रॅाय, नया लुक देख होश उड़ जाएंगे…
दरअसल परिणीति चोपड़ा ने मजाक-मजाक में अर्जुन कपूर को थप्पड़ मार दिया। यह बात अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। दरअसल परिणीति चोपड़ा ने अर्जुन कपूर को प्यार से थप्पड़ मारा है। परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर सेट पर और अब प्रमोशन के दैरान काफी हंसी मजाक और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। परिणीति का ये थप्पड़ भी एक मजाक ही है। इससे पहले सोशल मीडिया पर दोनों की वीडियो फोटो वायरल हो चुकी है जिसमें दोनो काफी मस्ती करते हुए नजर आ चुके है।
टीवी का ये फेमस एक्टर हुआ था कास्टिंग काउच का शिकार, बात न मानने पर डायरेक्टर ने दी थी धमकी
View this post on Instagramnamaste england turns into Namaste Parineeti 🙏🏼😁 can we also take a moment to appreciate baba’s side profile? 😍🔥 #arjunkapoor #parineetichopra #namasteengland #abouttoday #ndtvcleanathon #param #jasmeet #arjuneeti #shenanigans #namaste #gottapromotethemovie #colorcoordinated #blueji #bollywood
इसी महीने रिलीज हो रही है फिल्म
बताते चलें कि परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड इस महीने 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। नमस्ते इंग्लैंड फिल्म साल 2007 की सुपरहिट फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वल फिल्म है। परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर नमस्ते इंग्लैंड फिल्म से पहले इश्कजादे फिल्म में नजर आ चुके हैं। दोनों ही सेलिब्रेटीज अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं साथ ही को अपनी इस मूवी से काफी उम्मीदें हैं।