बॉलीवुड

Parineeti Chopra ने शेयर किए जज्बात, गोवा में कर रहीं नाइट शिफ्ट

Parineeti Chopra इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाइट शिफ्ट की एक झलक भी शेयर की है।

मुंबईDec 01, 2024 / 09:06 pm

Saurabh Mall

Parineeti Chopra

Parineeti Chopra: रविवार को ‘इश्कजादे’ फेम परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर कई खूबसूरत तस्वीरों की झलक दिखाया।
इन दिनों गोवा में एक्ट्रेस अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर बताया की वह प्रोजेक्ट के लिए नाइट शिफ्ट भी कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने क्या लिखा?

अभिनेत्री ने लिखा, “चलो नाइट शिफ्ट करें” साथ में उनके नाम वाली स्क्रिप्ट भी दिखाई दे रही है। इससे पहले ‘इश्कजादे’ अभिनेत्री ने अपनी कैंडिड फोटो पोस्ट की और लिखा, मैं 8 घंटे सोई, लेकिन ऐसा लग रहा कि केवल 4 घंटे ही सोई।
इस बीच परिणीति चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री पिछली बार इम्तियाज अली के निर्देशन में तैयार बायोपिक ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थीं। परिणीति की झोली में और भी कई फिल्में हैं। इस लिस्ट में अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही मोस्ट अवेटेड थ्रिलर ‘सनकी’ भी है। फिल्म में चोपड़ा के साथ वरुण धवन नजर आएंगे।

‘शिद्दत 2’ में नजर आएंगी परिणीति, जानें कब होगी मूवी रिलीज?

इसके अलावा परिणीति के पास करण शर्मा निर्देशित ‘शिद्दत 2’ भी है। फिल्म में उनके साथ सनी कौशल और अमायरा दस्तूर लीड रोल में नजर आएंगे। शिद्दत 2 अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है। फिल्म मेकर्स ने अभी तक रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। फिल्म के पहले भाग में कौशल, मोहित रैना, डायना पेंटी, अर्जुन सिंह और राधिका मदान ने अभिनय किया था।
परिणीति चोपड़ा ने अपना एक ब्लॉग भी शुरू किया है, जिसकी झलक दिखाते हुए उन्होंने बताया कि वह कई देशों के दौरे पर निकली हैं।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai के साथ एक शख्स की सेल्फी हुई वायरल, जानिए कौन है ये मिस्ट्री मैन?

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Parineeti Chopra ने शेयर किए जज्बात, गोवा में कर रहीं नाइट शिफ्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.