पंकज त्रिपाठी ने पिछले दिनों मुंबई के मड आइलैंड में सी फेसिंग घर खरीदा जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन फोटो में वह पत्नी मृदुला के साथ गृहप्रवेश पूजा करते हुए नजर आ रहे है। उनके नए घर में एक खटिया (चारपाई) भी नजर आ रही है। तस्वीर में पकंज और मृदुला पूजा करते दिख रहे हैं और खटिया उनके पीछे रखी हुई है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया- ‘मैं और मेरी पत्नी मृदुला अपने ‘ड्रीम हाउस’ में शिफ्ट हुए हैं। लेकिन मैं आज भी पटना का अपना टीन वाला कमरा नहीं भूल पाता हूं।’ पंकज अपने पुराने घर को बहुत मिस कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ में नजर आने वाले है। वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द: ताशकंद फाइल्स’ में अहम किरदार निभाते नजर आए।