भारत का गलत प्रचार करने की कोशिश
पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म विडिली टीवी पर ‘सेवक: द कन्फेशंस’ वेब सीरीज में भारत के खिलाफ कई गलत जानकारियां दी जा रही थी। आपको बता दें कि अबतक इस वेब सीरीज के कुल तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। ‘सेवक: द कन्फेशंस’ का पहला एपिसोड 26 नवंबर को रिलीज किया गया था। उस दिन 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमलों की 14वीं बरसी थी।
मुद्दों को गलत तरीके से परोसा गया
‘सेवक: द कन्फेशंस’ वेब सीरीज में सेंसिटिव और नेशनल सब्जेक्ट पर देश विरोधी कहानियों को गलत तरीके से परोसा गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म एप विडिली पर अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस, ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके परिणाम, मालेगांव विस्फोट, ग्राहम स्टेंस नामक एक ईसाई मिशनरी की हत्या, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट जैसे कई विवादित मुद्दों पर जोर देने की कोशिश की जा रही थी।