दरअसल, फिल्म प्रेम रोग में एक सीन था। जहां पर ऋषि कपूर विधवा पद्ममिनी से अपने प्यार का इजहार करते हैं। यह सुन वह नाराज़ हो जाती हैं और उन्हें इसी दौरान ऋषि कपूर को एक थप्पड़ मारना था। पद्ममिनी इंडस्ट्री में नई थी। सामने ऋषि कपूर को देख वैसे ही वह काफी घबरा गईं थीं। तो उन्हें ऋषि कपूर को थप्पड़ मारने के सीन को बार-बार करना पड़ा। जब राज कपूर ( Raj Kapoor ) ने पद्ममिनी से कहा कि वह सच में ऋषि कपूर को थप्पड़ मारें तो वह उनकी बात टाल नहीं पाईं और उन्होंने ऋषि के गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
भरी महफिल में राजकुमार ने Salman Khan की निकाल दी थी सारी हेकड़ी, कहा था- ‘अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं’
बावजूद इसके निर्देशक शॉट पसंद नहीं आया और थप्पड़ मारने वाले सीन को करीबन आठ बार करना पड़ा। शॉट जब तक ओके नहीं हुआ तब तक ऋषि की हालत खराब हो चुकी थी और उनका पूरा गाल लाल हो गया था। सीन पूरा होने के बाद ऋषि कपूर काफी गुस्सा हुए और उन्होंने सेट पर ही पद्ममिनी से थप्पड़ का बदला लेने की बात कही।
धक-धक गाने पर Ankita Lokhande को डांस करता देख भड़के सुशांत के फैंस, ट्रोलर्स बोलें- ‘अब आंसू बहाने का ड्रामा मत करना।’
पद्ममिनी के हाथों से खाए थप्पड़ का जवाब देने का मौका ऋषि कपूर को बहुत ही जल्द मिल गया। साल 1985 में फिल्म ‘राही बदल गए’ ( Rahi Badal Gaye ) में ऋषि और पद्ममिनी का फिर से एक साथ फिल्म में कास्ट किया गया। अब इस फिल्म में एक्ट्रेस को थप्पड़ मारने का कोई सीन नहीं था। लेकिन ऋषि कपूर ने जबरन डायरेक्टर से सीन में एक्ट्रेस को थप्पड़ मारने का सीन रखवाया। इस सीन में ऋषि कपूर को पद्ममिनी को थप्पड़ मारना था। ऋषि कपूर ने इस सीन का पूरा फायदा उठाया और पद्ममिनी के गाल पर कई जोरदार थप्पड़ जड़ दिए। यह देख पद्ममिनी भी काफी दुखी हो गई थीं। लेकिन ऋषि कपूर ने इस तरह अपना बदला ले लिया था।