scriptसरकार का ऐलान, अब एक बार में बदले जा सकेंगे सिर्फ 2000 तक के पुराने नोट | only 2000 rs old currency notes will be exchanged from friday | Patrika News
71 Years 71 Stories

सरकार का ऐलान, अब एक बार में बदले जा सकेंगे सिर्फ 2000 तक के पुराने नोट

वहीं जिनके घर में शादी है, उन्हें राहत देते हुए घोषणा की गई है कि वे शादी का कार्ड दिखाकर ढाई लाख रुपए तक निकाल सकेंगे। इसके अलावा किसान हफ्ते में 25 हजार रुपए तक निकाल सकेंगे।

Nov 17, 2016 / 11:07 am

सरकार ने नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को बदलने के नियम में एक बड़ा बदलाव किया है। शुक्रवार से एक बार में सिर्फ 2,000 रुपए के पुराने नोट ही बदले जा सकेंगे। 

वहीं जिनके घर में शादी है, उन्हें राहत देते हुए घोषणा की गई है कि वे शादी का कार्ड दिखाकर ढाई लाख रुपए तक निकाल सकेंगे। इसके अलावा किसान हफ्ते में 25 हजार रुपए तक निकाल सकेंगे।
वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि किसान हर हफ्ते खाद, बिजली और पानी के लिए 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद किसानों और खासतौर से उन परिवारों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिनके घर में शादी है। इसके लिए यह फैसला लिया गया।
वित्त सचिव ने कहा कि किसान अपने अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से भी पैसा निकाल सकते हैं। वहीं आम लोगों के लिए नोट बदलने की सीमा 2,000 रुपए रहेगी। 

Hindi News / 71 Years 71 Stories / सरकार का ऐलान, अब एक बार में बदले जा सकेंगे सिर्फ 2000 तक के पुराने नोट

ट्रेंडिंग वीडियो