ऐसे में ज्यादातर स्टार्स यही चाहते हैं कि उनकी फिल्मों को भी अब ओटीटी पर रिलीज किया जाए। ज्यादातर लोग ओटीटी को पसंद तो करते हैं, लेकिन उसके बारे में ज्यादा जानते नहीं हैं। अच्छा आप सभी में कितने लोग बता सकते हैं कि OTT की फूल फॉर्म क्या है? नहीं पता, तो हम आपको बताते हैं कि ओटीटी की फूल फॉर्म होती है ओवर द टॉप (Over-The-Top)। ओटीटी एक ऐसी जगह है जहां आपको ऑफिशयली सामग्री सीधे तौर पर डिलीवरी करता है। ओटीटी पहले से मौजूद इंटरनेट कनेक्शन के टॉप पर रहता है। ओटीटी सेवाओं के कुछ उदाहरण हैं जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और भी कई तरह के ऐप्स।
ऐसी थी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार एक्ट्रेस की कहानी! बेटी और दामाद भी बने बड़े सुपरस्टार
फिल्मों की रेटिंग का क्या होता है मतलब?
इसके अलावा इसका सीधा असर फिल्म या वेब सीरीज की रेटिंग पर पड़ता है। जैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। आपतौर पर फिल्मों की औसत रेटिंग 5.9 थी इससे ज्यादा होती है, तब जाकर उनको अच्छा माना जाता है और हिंदी डब फिल्मों की 7.3 रेटिंग को भी पार कर जाती है। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के आर्थिक अनुसंधान विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमडीबी (IMDB) रेटिंग के एक प्वाइंट से 17 करोड़ रुपये ज्यादा कलेक्शन होते हैं।
दर्शक ओटीटी पर देख लेते हैं फिल्म
अगर देखा जाए तो आज के समय में सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों की गिनती में भारी गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद फिल्मों को अब मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया जा रहा है और इन मल्टीप्लेक्स की टिकट सिंगल स्क्रीन थिएटर के मुकाबले तीन से चार गुना ज्यादा होती है तो, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि लोगों की पसंद और पैसे बचाने की आस फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर डाल रहा है। ऐसे में लोग ज्यादातर फिल्में ओटीटी पर देख लेते हैं।