अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘ओएमजी 2’ एक ऐसी फिल्म है जो सामाजिक संदेश देती है। फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है और ये कई विवादों में भी घिरी रही है इसके साथ ही इसे गदर 2 से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और कमाई भी कर रही है। वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक अक्षय की फिल्म के कलेक्शन में छठे दिन भयंकर गिरावट आई है।
‘ओएमजी 2’ को बेशक ‘गदर 2’ से क्लैश का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उम्मीद है कि फिल्म शनिवार तक 100 करोड़ के नेट क्लब में एंट्री कर जाएगी। ओएमजी 2 एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो अमित राय द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, अरुण गोविल और आमिर नाइक ने अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म भारतीय शिक्षा प्रणाली के विषय के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से समान रूप से पॉजिटिव रिव्यू मिला है।