सबूतों के अभाव में बंद हो सकती है केस की फाइल
खबरों के अनुसार, सुशांत सुसाइड मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने इस केस की फाइल को कुछ ही दिनों में बंद करने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अपनी फाइनल रिपोर्ट की तरफ इस केस को लेकर आगे बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस को जांच में ऐसा कुछ भी ऐसा नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि ये सुसाइड नहीं बल्कि हत्या है। सबूतों की कमी के चलते और जो जांच में सामने आया है उस आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या ही मानकर चल रही है। यही वजह है कि मुंबई पुलिस इस केस की क्लोजिंग की तरफ बढ़ रही है। हालांकि मुंबई पुलिस इससे भी नहीं मुकर रही है कि कई बयानों के आधार पर ये साफ हुआ है कि सुशांत आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और काफी परेशान थे।
पिछले एक महीने में सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर सवाल उठे। उनकी आत्महत्या पर खूब राजनीति भी हुई। पुलिस भी आत्महत्या के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि सुशांत बॉलीवुड इंडस्ट्री के रवैये को लेकर डिप्रेशन में थे। उनके निधन के बाद कंगना रनौत, पायल रोहतगी, सोनू निगम, रवीना टंडन, सुष्मिता सेन, मनोज मुंतशिर, अभय देओल जैसे सितारों ने नेपोटिज्म पर निशाना साधा। सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने कई सितारों ने कई फिल्ममेकर्स और एक्टर्स को मूवी माफिया का नाम दिया और आरोप लगाया कि वह बाहरी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करते हैं। देश कई हिस्सों में कई अभिनेता और निर्माता के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए।