बॉलीवुड में ऋषि और नीतू की जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक कपल के रूप में शुमार किया जाता है। ऋषि और नीतू कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। ऋषि-नीतू की जोड़ी ने फिल्म ‘खेल खेल में’, ‘रफूचक्कर’, ‘जहरीला इंसान’, ‘जिंदादिल’ ,’कभी-कभी’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘अनजाने’,’दुनिया मेरी जेब में’, ‘झूठा कहीं का’, ‘धन दौलत’, ‘दूसरा आदमी’ आदि फिल्मों में युवा प्रेम की भावनाओं को निराले अंदाज में पेश किया। बताया जाता है कि दोनों की प्रेम कहानी यश चोपड़ा की फिल्म ‘कभी-कभी’ से शुरू हुई थी।