scriptSubhash Ghai ने Neena Gupta से कर दी थी ऐसी डिमांड कि शर्म से लाल हो गई थीं एक्ट्रेस, सालों बाद किया खुलासा | neena gupta was asked to wear heavy padded bra by subhash ghai | Patrika News
बॉलीवुड

Subhash Ghai ने Neena Gupta से कर दी थी ऐसी डिमांड कि शर्म से लाल हो गई थीं एक्ट्रेस, सालों बाद किया खुलासा

जब भी मंझे हुए कलकारों की बात होती है तो उसमें बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता का नाम जरूर आता है। इन्होंने काम तो कई फिल्मों में किया, लेकिन इन्हें पहचान फिल्म बधाई हो से मिली। नीना ने फिल्मों में अपनी दूसरी पारी से साबित किया है कि वो हर रोल में फिट हैं। नीना गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए काफी मेहनत की है।

Jul 01, 2022 / 04:32 pm

Shweta Bajpai

neena gupta was asked to wear heavy padded bra by subhash ghai

neena gupta was asked to wear heavy padded bra by subhash ghai

पिछले साल आई इनकी किताब ‘सच कहूं तो: मेरी आत्मकथा’ ने भूचाल मचा दिया था। इस किताब में इन्होंने एक से बढ़कर एक खुलासे किए थे। आपको सुभाष घई (Subhash Ghai) की सुपरहिट फिल्म खलनायक’ (Khal Nayak) का ‘चोली के पीछे क्या है’ गाना तो याद ही होगा। नीना गु्प्ता के इस गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। नीना ने किताब में ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने में अपने निजी अनुभव के बारे में भी लिखा है। नीना ने बताया कि इस गाने के लिए सुभाष घई ने एक मांग रखी थी जिसे सुनकर वह शर्मसार हो गई थीं।
‘चोली के पीछे क्‍या है’ (Choli Ke Peeche Kya Hai) गाने पर लिखे गए चैप्टर में नीना (Neena Gupta) ने लिखा है कि सुभाष घई ने उन्हें ब्रेस्ट साइज बड़ा दिखाने के लिए ‘पैडेड ब्रा’ पहनने के लिए कहा था, जिसके बाद वो शर्म से पानी-पानी हो गई थीं। नीना किताब में लिखती हैं, ‘जब मैंने पहली बार गाना सुना तो मुझे ये गाना काफी कैची लगा। इसके बाद जब सुभाष घई ने मुझे मेरा रोल बताया तो इसे नहीं करना चाहती थी, मेरे अंदर हिचक थी।’
नीना (Neena Gupta) आगे लिखती हैं, ‘मुझे ये जानकर बड़ी खुशी हुई कि मेरा वाला हिस्सा मेरी दोस्त ईला अरुण (Ila Arun) गा रही हैं। उनके साथ कई फिल्मों में मैंने पहले भी काम किया था। मगर मेरे लिए वो करना मुश्किल था, मैं वो नहीं कर सकती थी, जो मुझे करने के लिए कहा गया था।’
choli ke peeche kya hai
नीना (Neena Gupta) आगे लिखती है, ‘मुझे गुजराती आदिवासी कपड़े पहनाए गए और फिर अप्रूवल लेने के लिए सुभाष घई (Subhash Ghai) के पास भेज दिया गया। वो मुझे देखते ही चीख पड़े नो, नो, नो। इसमें कुछ भरो। मैं शर्मा गई। मेरे अनुसार वो मेरी चोली के लिए कह रहे थे कि इसमें और भरो। मुझे पता था कि पर्सनल नहीं है। उन्होंने पहले से ही कुछ और विजुअलाइज किया था. मैंने उस दिन शूट नहीं किया।’
अगले दिन जब शूट के लिए पहुंची तो सुभाष घई के पास दूसरे आउटफिट के साथ भेजा गया। इस बार एक हैवी पैडेड ब्रा भी पहनने के लिए दी गई थी। सुभाष घई ने देखते ही इस बार अप्रूव कर दिया, वो संतुष्ट थे।’
आपको बता दें कि नीना गुप्ता ने सरदार का ग्रैंडसन, बधाई हो, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, इना मीना डिका समेत कई सारी फिल्मों में काम किया है। उनका ये गाना भी काफी हिट रहा था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Subhash Ghai ने Neena Gupta से कर दी थी ऐसी डिमांड कि शर्म से लाल हो गई थीं एक्ट्रेस, सालों बाद किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो