रंगीन मिजाज के हैं फिल्म ‘स्टाइल’ के ये एक्टर, हॅाट बॅाडी को लेकर हॅालीवुड तक हैं चर्चे
एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन से ये स्पष्ट रूप से कह दिया था की आज से 50 वर्षों के बाद सिनेमाघरों का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा और सभी अपने-अपने कम्प्यूटर, मोबाइल या टीवी पर ही फिल्मों को देख लेंगे।
नसीरुद्दीन ने कहा कि,’ जिस प्रकार तकनीक आगे बढ़ती जाएगी, लोग अपने माध्यम से ही उनका मनोरंजन कर लेंगे। लोग सिनेमाघरों को एक संग्रहालय के तौर पर देखने जायेंगे और यह सोच कर अचंभित होंगे कि यहां एक साथ कितने लोग बैठकर फिल्में देखते थे और पॉपकॉर्न खाते थे। उस समय लोग यह सोचकर हैरान भी होंगे कि कैसे सिनेमा देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हो जाते थे और साथ बैठकर फिल्म देखते थे।’
सनी लियोनी की बॅायोपिक में इन 10 बातों का होगा खुलासा, चौथी बात जान होश उड़ जाएंगे आपके
उन्होंने कहा कि, ‘फिल्में देखने का आनंद सभी के साथ बैठकर देखने में आता है। जबकि आजकल लोग सिनेमा अकेले ही देख लेते हैं। जिस प्रकार तकनीक आगे बढ़ रही है, वह समय दूर नहीं होगा, जब बच्चे का जन्म सिर्फ पर फोन लगाकर ही हो जाएगा, हालांकि उनके अंदाज में यह मजाक था।’
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/nora-fatehi-and-angad-bedi-controversy-breakup-story-neha-dhupia-3117827/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">नेहा धूपिया के पति की गर्लफ्रेंड थी नोरा फतेही, आज अंगद को पहचानने से भी करती हैं इनकार