19 साल की उम्र में एक बच्चे की मां से की शादी
नसीर की लव लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं। उन्होंने 19 साल की उम्र में परिवार से बगावत कर खुद से 16 साल बड़ी मनारा सीकरी से शादी की थी। उनकी शादी की खबर सुनकर उनके परिवार में हंगामा मच गया था। क्योंकि नसीर का परिवार उनकी शादी से बिल्कुल खुश नहीं था। इतना ही नहीं मनारा शादीशुदा होने के साथ एक बच्चे की मां भी थीं। शादी के एक साल बाद दोनों को एक बेटी हुई जिसका नाम हीबा शाह है। लेकिन नसीर और मनारा का ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया।
13 साल छोटी रत्ना पाठक से सादगी से रचाई शादी
लगभग एक साल बाद ही मनारा और नसीरुद्दीन के बीच मनमुटाव पैदा हो गया और 1982 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद नसीर ने एक्टिंग सीखने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। वहां उनकी मुलाकात उनसे 13 साल छोटी स्टूडेंट रत्ना पाठक से हुई। दोनों ने 1982 में बड़ी सादगी के साथ शादी कर ली। रत्ना ने नसीर से शादी करने के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया था। रत्ना से शादी के कुछ वक्त बाद नसीर की पहली पत्नी का निधन हो गया जिसके बाद हीबा, अपने पिता के पास आकर रहने लगी। अब वो अपने पिता, सौतेली मां और सौतेले भाई-बहनों के साथ रहती हैं। नसीर और रत्ना के दो बेटे इमाद और विवान हैं।
फिल्मी योगदान के लिए मिला पद्म भूषण
बता दें कि 1980 में नसीरुद्दीन शाह को फिल्मों में अपने योगदान के लिए पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है। नसीर की असली पहचान समानांतर सिनेमा था। ‘निशान्त’ जैसी सेंसेटिव फिल्म में अभिनय का सफर शुरू करने वाले नसीर ने ‘आक्रोश, ‘स्पर्श’, ‘मिर्च मसाला’, ‘भवनी भवाई’, ‘अर्धसत्य’, ‘मंडी’ और ‘चक्र’ जैसी फिल्मों में अभिनय की नई मिसाल पेश कर दी।