अंतरिक्ष में भेजी जाएगी ‘अश्वेत नस्लीय रूढ़ियों’ को तोड़ने वाली हॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस Nichelle Nichols की राख! सितारों के बीच करेंगी आराम
इसके बाद बाद उन्होंने 1935 से लेकर 1950 दशक तक फिल्मों में काम किया। हेमलेट के बाद नसीम ने ‘बहादुर’, ‘तलाक’, ‘मीठा ज़हर’ और ‘वसंती’ जैसी हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा बिखेरा। साल 1939 में सोहराब मोदी की ही फिल्म ‘पुकार’ में नूरजहां के किरदार ने नसीम को अमर बना दिया था। इसी फिल्म की सफलता के बाद नसीम एक डिमांडिग एक्ट्रेस के तौर पर उभर कर सामने आईं। अपने करियर को बनाने के बाद नसीम ने एहसान उल हक से शादी की और दोनों ने साथ मिलकर फिल्म ‘उजाला’, ‘बेगम’, ‘चांदनी रात’, और ‘अजीब लड़की’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया।
फिल्म करिय के बाद नसीम ने निर्माता के तौर पर भी सफलता हासिल की। उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि नसीम बानो कोई और नहीं बल्कि अपने दौरा की खूबसूरत एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) की मां और ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की सास थीं। बता दें कि काफी समय तक फिल्मी करियर बनाने के बाद नसीम फैशन डिजाइनर बन गईं। उन्होंने कई फिल्मों में खुद अपनी बेटी सायरा बानों के लिए ड्रेस भी डिजाइन की थीं।