लेकिन अब खबरें सामने आईं हैं कि नाना पाटेकर के एनजीओ नाम फाउंडेशन ने तनुश्री पर मानहानि का आरोप लगाया है। उन्होंने तनुश्री पर 25 करोड़ रुपये का मानहानि का जुर्माना ठोका है। जिसके बाद से बॉम्बे हाई कोर्ट ने तनुश्री को नाम फाउंडेशन एनजीओ के खिलाफ आरोप लगाने से रोक लगा दी है। दरअसल, कुछ समय पहले तनुश्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने नाना पाटेकर के एनजीओ नाम फाउंडेसन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद एनजीओ ने उन पर केस कर दिया है। बता दें कि केस के दौरान तनुश्री का व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नहीं है। ना ही वो और ना ही उनके वकील समय पर अदालत में पेश होते है। जिसके बाद एके मेनन नाम के फाउंडेशन को राहत दे दी गई है।
वहीं अब नाना पाटेकर ने बॉम्बे हाइकोर्ट में याचिका दायरा की है। उनका कहना है कि उनका एनजीओ लगातार सूखे से परेशान किसानों के लिए काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि तनुश्री की वजह उनके एनजीओ का काफी नाम खराब हुआ है। बता दें पुलिस ने भी फर्जी शिकायत कहकर केस को बंध कर दिया था। जिसके बाद तनुश्री ने हाई कोर्ट में अपील करते हुए कहा था कि मैं चुप नहीं रहूंगी, सबकी जांच होगी। तनुश्री का #metoo मूवमेंट से सोशल मीडिया पर कई लड़कियों ने अपनी आप बीती सुनाई। ऐसा लग था मानो सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ सी आ गई हो। हाल ही में कियारा अडवाणी की फिल्म ‘गिल्टी’ ( Guilty ) भी इस हॉट टॉपिक पर ही आधारित है।