यह भी पढ़े – अगर आमिर खान से हार जातीं कैटरीना, तो सलमान के घर के बाहर गाना पड़ता ये गाना
उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में कमर्शियल फिल्मों का बहुत बड़ा हाथ होता है। बाक्स आफिस का सोमवार, शुक्रवार से बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि वो बाक्स आफिल को दिमाग में रखकर फिल्में नहीं करते। उन्होंने कहा, “फिल्मों के जरिए अच्छी कहानी कहना चाहता हूं, जिससे समाज में एक बातचीत हो, लोगों तक कहानी किसी भी तरह से पहुंच जाए। बाकी आप अपनी मेहनत और प्रतिभा से फिल्म बना सकते हैं, आगे की चीजें आपके हाथों में नहीं होती हैं। मैं चुनौतीपूर्ण कहानियां दिखाना चाहता हूं, जिसमें एक रिस्क हो। रिस्क लेकर ही मेरा पूरा करियर बना है। आगे भी रिस्क लेता रहूंगा।”
आपको बता दें, आयुष्मान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। उन्होंने बताया वो अपने मुंबई में रह रहे फैंस से मुलाकात भी करते हैं, और उनसे मिलने दिल्ली भी जाते रहते हैं।
यह भी पढ़े – सनी लियोनी ने खुद को बताया बुद्धु, ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया ये राज