बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने फिल्म ‘बधाई हो’ से काफी सुर्खियां बटोरी। फिल्म मेें उनका किरदार काफी दिलचस्प था और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। यह फिल्म उनके कॅरियर की अहम फिल्मों में से एक बन गई है। हाल में नीला एक एक्ट फेस्ट में पहुंची थीं। यहां उन्होंने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की। साथ ही उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि जब वे बिना शादी के मां बनी थीं कि तो इंडस्ट्री में उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया था। बता दें कि नीना गुप्ता ने वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर से शादी किए बिना ही मसाबा को जन्म दिया था।
नीना ने मीडिया को बताया कि बिना शादी के मां बनने के बाद उन्हें इंडस्ट्री में ज्यादातर नेगेटिव किरदार ऑफर किए जाते थे। उन्होंने कहा,’मुझे अपनी सार्वजनिक छवि की वजह से बतौर अभिनेत्री भुगतना पड़ा, इसलिए मुझे लगता है कि सिनेमा में भूमिकाएं पाने के लिए लोगों की आंखों में एक खास तरह की छवि बनाए रखना अहम है। समाज आज भी नहीं बदला है और यही कारण है कि मैं सभी आकांक्षी अभिनेत्रियों को विशेष रूप से बताना चाहती हूं कि अपने पेशेवर स्थान पर बहुत स्पष्ट मत बनो। मैं भुगत चुकी हूं।’
नीना गुप्ता ने इस मामले में लड़कियों को सलाह देते हुए कहा, ‘लड़कियों… अगर तुम स्मोक करना चाहती हो तो पब्लिक में मत करो। अपने मेल फ्रेंड के साथ फिजिकली फ्रेंडली मत हो। क्योंकि एक मजबूत और स्वतंत्र महिला की निशानी है। ये सब चीजें आपको एक ही तरह के रोल करने पर मजबूर कर देंगी।’