scriptKangana Ranaut और बहन रंगोली के खिलाफ कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, दो समुदाय के बीच नफरत फैलाने का है आरोप | mumbai court orders inquiry against kangana ranaut rangoli on religion | Patrika News
बॉलीवुड

Kangana Ranaut और बहन रंगोली के खिलाफ कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, दो समुदाय के बीच नफरत फैलाने का है आरोप

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ मुंबई कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल कंगना पर धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का आरोप लगा है जिसके तहत कोर्ट ने ये आदेश दिया है।

Oct 29, 2020 / 08:18 pm

Neha Gupta

mumbai court orders inquiry against Kangana Ranaut and Rangoli Chandel on religion

mumbai court orders inquiry against Kangana Ranaut and Rangoli Chandel on religion

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल कंगना और उनकी बहन के खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) के आधार पर कोर्ट ने जांच के आदेश दे दिए हैं। कंगना पर आरोप है कि उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है और धर्म की आड़ में दो समुदाय के बीच नफरत फैलाई। इसी को लेकर मुंबई की अदालत (Bombay Court) ने सीआरपीसी (CRPC) की धारा 202 के तहत जांच के आदेश दिए हैं। कंगना और रंगोली को मुंबई पुलिस की तरफ से समन भी भेजा गया था हालांकि दोनों ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया था।

कंगना के वकील ने उस दौरान एक्ट्रेस की भाई का हवाला देकर इसे टाल दिया था। कंगना द्वारा कहा गया था कि वो अभी नहीं आ सकती है क्योंकि उनके घर पर फंक्शन चल रहा है। वहीं कंगना और महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है। कंगना लगातार ट्विटर (Twitter) पर शिवसेना (Shivsena) के पप्पू सेना कहकर संबोधित करती हैं। ये जुबानी जंग तब से और तेज हो गई है जब कंगना का मुंबई में बना ऑफिस बीएमसी ने अवैध निर्माण बताकर ध्वस्त कर दिया था। वहीं हाल ही में दशहरा के मौके पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कंगना पर निशाना साधा था और उन्हें नमकहराम बताया था।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1320602881351839745?ref_src=twsrc%5Etfw

कंगना पर लगे हैं कई आरोप

कंगना ने भी ट्वीट करते हुए पप्पू सेना कहकर उन्हें तगड़ा जवाब दिया था। उन्होंने संजय राउत पर भी निशाना साधा था। कंगना अपने ट्विटर पर बड़ी ही बेबाकी से बोलती हैं लेकिन यही उनके लिए मुसीबत बना हुआ है। उनपर ट्विटर के जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। साथ ही किसानों का अपमान करने का भी आरोप लगा है। कंगना पर अब कई एफआईआर करवाई जा चुकी हैं। इसी को लेकर कोर्ट ने अब आदेश दिया है और मुंबई पुलिस से एक डिटेल रिपोर्ट भी मांगी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kangana Ranaut और बहन रंगोली के खिलाफ कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, दो समुदाय के बीच नफरत फैलाने का है आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो