scriptहसीन जहां ने मोहम्मद शमी को फिर सुनाई खरी-खोटी, वीडियो शेयर कर बोली- ‘अच्छे होते तो जीतते’ | mohammed shami wife hasin jahan share video said mohammad shami is pan | Patrika News
बॉलीवुड

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को फिर सुनाई खरी-खोटी, वीडियो शेयर कर बोली- ‘अच्छे होते तो जीतते’

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की पहली पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर उन्हें बेइज्जत किया हैं, वर्ल्ड कप की हार के बाद उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Nov 22, 2023 / 08:34 am

Priyanka Dagar

mohammed_shami_estranged_wife_hasin_jahan.jpg

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का एक और वीडियो आया सामने

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की पहली पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर क्रिकेटर पर कमेंट किया है, उन्होंने वर्ल्ड कप के हारने के बाद पूरी टीम इंडिया के लिए और खासकर मोहम्मद शमी पर बेहद शर्मनाक बात कही है, जिसे सुनकर हर कोई गुस्से में खुद उन्हें ही ट्रोल करने लगा है, उन्होंने वीडियो में कहा है कि अगर अच्छे होते तो जरूर जीतते…आईये आप भी देखिए वीडियो।
…तो इतना बुरा बोल गई मोहम्मद शमी को हसीन जहां
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने टीम इंडिया की हार के बाद उन्हें खरी-खोटी सुनाई है। बता दें, हसीन जहां और भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अलग हो चुके हैं। वहीं, हसीन जहां ने मंडे को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में हसीन जहां बैठी हुई नजर आ रही हैं और आवाज आती है, ”कितने भी दुख आएं, कितने भी गम आएं। कितनी ऊंचाई आए, कितनी भी नींचाई आए। आखिर में अच्छे लोग जरूरत जीतते हैं।”
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ptg9n
यह वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट कर नाराजगी जाहिर कि है, एक यूजर ने लिखा, ”इस पनौती की वजह से ही भारतीय टीम हार गई।” दूसरे ने कहा, ”तुम्हारे कहने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया वाले ही अच्छे लोग हैं।” तीसरे ने लिखा, ”खुद को अच्छा दिखाने के लिए शमी को बुरा नहीं बोलना चाहिए।” अन्य ने कहा, ”शमी ने वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उसने कम मैच में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। रियल हीरो।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को फिर सुनाई खरी-खोटी, वीडियो शेयर कर बोली- ‘अच्छे होते तो जीतते’

ट्रेंडिंग वीडियो