साथ ही दिशानी ने दो ऐड्स और फिल्मों में भी काम किया है। दिशानी ने मेथड एक्टिंग, इम्प्रूव, सीन स्टडी, ऑडिशन तकनीक, पटकथा लेखन, आवाज और मूवमेंट के लिए ट्रनिंग ली है। अपने पहले साल के आखिर में उन्होंने एक नाटक में काम किया था, जिसमें वो फेमस एक्टर अल पचीनो के साथ काम कर चुकी हैं। दिशानी शुरूआत से ही एक अच्छी राइचर बनना चाहती हैं।
‘Bigg Boss’ के घर से बाहर होंगे Sajid Khan!
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि ‘लॉस एंजिल्स में अपना करियर शुरू करने का अपरंपरागत रास्ता चुनना सबसे आसान सफर नहीं रही है, लेकिन मुझे उन कहानियों और किरदारों के लिए इतना जुनून है कि मैं हर बढ़िया किरदार निभाना चाहती हूं। मैं अपने पिता से बहुत कुछ सीख कर बड़ी हुई हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं अपने काम के माध्यम से इसे प्रदर्शित कर सकूंगी’।
दिशानी चक्रवर्ती आगे बात करती हुई कहती हैं कि ‘मैं अपने पिता से मिली सलाह पर मैं एक किताब लिख सकती हूं। एक खास सलाह जो उन्होंने हमेशा मेरे भाइयों और मुझे दी है। वो है नैतिकता और अच्छा इंसान बनना। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इन बातों का ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन मुझे मेरे पिता के द्वारा बताए रास्ते पर चलना है’।