script‘मिर्जापुर 2’ एक्ट्रेस हर्षिता गौर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- शूटिंग करना मुश्किलों से भरा… | mirzapur web series actress harshita gaur open up about her role | Patrika News
बॉलीवुड

‘मिर्जापुर 2’ एक्ट्रेस हर्षिता गौर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- शूटिंग करना मुश्किलों से भरा…

हर्षिता की तेलुगू फिल्म ‘फलकनुमा दास’ रिलीज हो गई है।

Jun 03, 2019 / 10:16 am

Preeti Khushwaha

harshita gaur

harshita gaur

पॉपुलर वेब सीरीजि ‘मिर्जापुर’ की सफलता के बाद अब जल्द ही सीजन 2 भी आने वाला है। अमेजन प्राइम के इस पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ की शूटिंग चल रही है। यह एक क्राइम थ्रिलर बेस्ड सीरीज है। ‘मिर्जापुर 2’ की एक्ट्रेस हर्षिता गौर ने इस सीरीज को लेकर बात की। उनका कहना है कि इस सीरीज की शूटिंग क्रेजी लेवल तक पहुंच चुकी है।

harshita gaur

आपको बता दें कि हर्षिता गौर बेहद ही हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्हें आईएनएस से बात चीत की। उन्होंने कहा, ‘इसकी शूटिंग क्रेजी लेवल पर पहुंच गई है। सेट पर मेरे घुटनों में चोट लग गई। मैं काम के सिलसिले में ट्रैवल करती हूं और फिर सीधे मुंबई में ‘मिर्जापुर 2′ के सेट पर पहुंचती हूं।’ इस वेस सीरीज के पहले भाग ‘मिर्जापुर’ में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मेस्सी, श्रिया पिलगांवकर अहम रोल में थे।

harshita gaur

आपको बता दें कि हर्षिता की तेलुगू फिल्म ‘फलकनुमा दास’ रिलीज हो गई है। इस बारे में उन्होंने कहा- ‘ये पहली फिल्म है, जो मुझे ऑफर हुई। इसलिए मैंने इसे करने के लिए हामी भर दी।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘मिर्जापुर 2’ एक्ट्रेस हर्षिता गौर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- शूटिंग करना मुश्किलों से भरा…

ट्रेंडिंग वीडियो