सुपरमॉडल मिलिंद सोमन भले ही आज जिस मुकाम पर हैं, वह सबके लिए एक प्रेरणा है। लेकिन मिलिंद जब 6 साल के थे तो उनकी दिली इच्छा थी कि वह बड़े होकर एक किसान बनें। इंस्टाग्राम पर साझा की गई उनकी बचपन की तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने यही बात कही। साथ ही आपको बता दें कि इस तस्वीर में वह किसी फैंसी ड्रेस कंपटीशन के लिए किसान की वेशभूषा में तैयार हुए थे। इस फोटो के साथ उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वह कद्दू पकड़े हुए हैं। वह वीडियो में अपने एक फार्म में खड़े होकर सब्जियां दिखा रहे हैं।
मिलिंद सोमन की इन फोटो, वीडियो के जरिए वह लोगों को सलाह देते नजर आए। उन्होंने बताया कि, जो काम बचपन में नहीं कर पाए वह अब कर रहे हैं। यानी 50 साल बाद अपने बचपन के सपने को पूरा कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया कि, आजकल सब्जियों में आर्टिफिशियल कलर और उनमें इंजेक्शन लगाकर काफी मिलावट की जा रही है। इसलिए अच्छा होगा कि लोग खुद ही सब्जियां उगाएं या फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह काम कर सकते हैं। लेकिन करें जरूर। मिलिंद की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी अंकिता ने भी कमेंट करते हुए इस बात की हामी भरी।
जिस तरह आज तक मिलिंद सोमन अपने कारनामों और उपलब्धियों से सबको प्रेरित करते आए हैं, उसे देखकर किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि यह बच्चा कभी किसान भी बनना चाहता था। 55 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस किसी युवा को भी पीछे छोड़ सकती है। जो कि काफी हैरानी वाली बात है। इसके अतिरिक्त मिलिंद सोमन ने भारत के लिए एशियन गेम्स में मेडल भी जीता था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मिलिंद ने 6 वर्ष की उम्र में ही स्विमिंग सीखना शुरू कर दिया था। और जब वह 10 साल के हुए तो उन्होंने महाराष्ट्र का कई स्तरों पर प्रतिनिधित्व भी किया। यही नहीं 1984 में साउथ एशियन खेलों में मिलिंद ने भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था, जिसमें उन्हें सिल्वर मेडल मिला। इसके बाद 1988 में वह मॉडलिंग के क्षेत्र में आ गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि, अपनी पहली कोशिश में ही वर्ष 2015 में मिलिंद सोमन ने ‘आयरन मैन चैलेंज’ पूरा कर लिया था। इसमें उन्हें 15 घंटे और 19 मिनट का समय लगा था।