बेटे को हुआ पोलियो-
महमूद अली अपने ज़माने के मशहूर अभिनेता थे, जिन्हें किंग ऑफ़ कॉमेडी का ख़िताब दिया गया था। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया। इन्हें में एक फिल्म है ‘कुवारा बाप’। कम लोगों को ही पता है कि उनकी ये फिल्म उनकी असल जिंदगी पर आधारित थी।
यह भी पढ़ें – पति की पहली शादी में हंसिका मोटवानी ने की थी खूब मस्ती इस फिल्म में महमूद ने एक गरीब रिक्शे वाले का रोल अदा किया और पोलियो से ग्रस्त उनके 15 साल के बेटे का रोल उनके खुद के तीसरे नंबर बेटे मकदूम अली ने किया था।
महमूद के बेटे को असल में पोलियो हो गया था। महमूद ने उनके इलाज के लिए क्या कुछ नहीं किया. उन्हें विदेश ले गए काफी पैसा खर्च किया, लेकिन फिर भी वो ठीक नहीं हो पाए तो उन्होंने अपना दुःख अपनी इस फ़िल्म में दिखाया।
फिल्म जनता हलवदार में महमूद ने अपनी फिल्म के लिए राजेश खन्ना को लिया था। महमूद अपने फार्म हाउस में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वहां एक दिन महमूद का एक बेटा राजेश से मिला और सीधे दुआ-सलाम करके निकल गया, राजेश इससे नाराज हो गए कि सिर्फ हैलो क्यों बोला? फिर उसके बाद सेट पर लेट आने लगे।
शूटिंग में दिक्कत आने लगी रोज महमूद को घंटों इंतजार करना पड़ रहा था। महमूद डायरेक्टर भी थे और एक्टर भी ऐसे में एक दिन महमूद ने सबके सामने राजेश खन्ना को थप्पड़ लगा दिया। बोले, आप सुपरस्टार होंगे अपने घर के, मैंने फिल्म के लिए आपको पूरा पैसा दिया है और आपको फिल्म पूरी करनी ही पड़ेगी।