मानुषी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह पिछले कुछ दिनों से डूडलिंग कर रही हैं और जब कभी मौका मिलता है तभी मैं अपनी इस कला को और अच्छे से निखारने में लग जाती हूं। इसके लिये मैं फिल्म के सेट पर भी ब्लैकबोर्ड और चॉक साथ ले जाना नही भूलती।”
‘पृथ्वीराज’ के सेट पर संयोगिता का किरदार निभाते हुए मानुषी ने अपने स्केचिंग की कुछ झलकियां भी पेश कीं है जिसकी खूबसूरती अंदाजा आप भी लगा सकते है। और इसके माध्यम से उन्होंने अपने किरदार के एक बेहद ही महत्वपूर्ण पहलू की ओर इशारा किया।
चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की कहानी शूरवीर महाराज पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनकी वीर गाथाओं पर आधारित है। इस फिल्म में मानुषी राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होगी।