मां- पापा ने मेरे सपनों को पंख दिए मानुषी बताती हैं कि मेरे मां- पापा ने हमेशा इस बात का ध्यान रखा की मैं अपने पैरों पर खड़ी हो जाऊं। उन्होंने मुझे आजादी दी, आत्मविश्वास जगाया और दुनिया की सेर करने का मौका दिया ताकि मैं अपने सपने जी पाऊं और जीतकर वापस आऊं। और जब मैं इन लड़कियों को देखती हूं तो बहुत खुशी होती है कि यह भी अपना भविष्य सवार रही हैं। इसमें और लड़कियों को भाग लेना चाहिए।