जैसा की हम सब जानते हैं कि आजकल बॉलीवुड की फिल्मों में पुराने गानों को रिक्रिएट कर उन्हें नए बनाने का ट्रेंड चल रहा है। कई बार डायरेक्टर को इस के लिए काफी ट्रोल भी किया जाता है। गानों में रिमिक्स, रैप डालाकर उस गाने को फिर से इस्तेमाल किया जा रहा है। मलाइका के गाने छैंया -छैंया को भी नए वर्जन देने की बात सामने आ रही है। जिस पर मलाइका का कहना है कि ‘कुछ गाने ऐसे होते हैं जिनके साथ किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं करनी चाहिए। वो ओरिजनल ही सुनने में अच्छे लगते हैं।’ अब ऐसे में दिखना होगा कि क्या सच में मलाइका के इस गाने को रिक्रिएट किया जाएगा।
बता दें कि इन दिनों मलाइका अरोड़ा MTV के शो india’s top next model और इंडियाज बेस्ट डांसर ( India’s Best Dancer ) मेंं बतौर जज दिखाई दे रही हैं। मलाइका और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप की खबरें पर जोरों पर हैं ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही ये दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।