ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वायरल हो रहे हो एक पोस्ट में कहा जा रहा है कि माहिरा खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। ऐसे में उन्होंने ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म के दो प्रोजेक्ट से करने से मना कर दिया है। माहिरा रईस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ भी नजर आ चुकी हैं।
‘पंचायत 3’ मार्च में मचाएगी धमाल! इस दिन होगी OTT पर रिलीज
वायरल पोस्ट से कहा जा रहा है कि माहिरा की ड्यू डेट अगस्त या सितंबर 2024 है। इसी वजह से वह कोई काम का प्रेशर नहीं लेना चाहती और उन्होंने अभी से काम से ब्रेक ले लिया है। वो प्रेग्नेंसी के बाद काम पर वापसी करेंगी। पर बता दें, माहिरा और सलीम ने अभी तक इस प्रेग्नेंसी की खबर को कंफर्म नहीं किया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शायद ये कपल जल्द ही अनाउंसमेंट कर सकता है।