scriptकार एक्सीडेंट, कैंसर से जंग, तलाक का दर्द, जानें कौन है ये ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली फेमस एक्ट्रेस | Mahima chaudhry Birthday actress accident 67 glass pieces stuck in face fight cancer husband divorce | Patrika News
बॉलीवुड

कार एक्सीडेंट, कैंसर से जंग, तलाक का दर्द, जानें कौन है ये ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली फेमस एक्ट्रेस

Birthday Special: बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा जिसकी एक्टिंग जिसकी स्माइल के लोग आज भी दीवाने हैं, पर इन्होंने अपनी उस स्माइल के पीछे काफी दर्द छुपाए रखे हैं।

मुंबईSep 13, 2024 / 08:35 am

Priyanka Dagar

Mahima Chaudhry Birthday

Bollywood Actress Birthday

Birthday Special: फेमस एक्टर जो अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड पर राज करने लगी थीं। वह आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही है। इन्होंने 1997 में अपनी पहली हिट फिल्म दी थी और ये अपनी पहली फिल्म से ही सुपरस्टार बन गई थी। वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। उनकी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से अलग नहीं रही। एक एक्सीडेंट और फिर कैंसर से जंग लड़ी। 2006 में शादी की और 2013 में तलाक हो गया। हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की दोस्त और फिल्म ‘परदेस’ की महिमा चौधरी की। महिमा चौधरी के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

महिमा चौधरी का हुआ था भयानक एक्सीडेंट (Mahima chaudhry Birthday)

महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था। महिमा चौधरी इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिसने अपनी अदाकारी से हिंदी सिनेमा में अपना नाम बनाया। महिमा फिलहाल फिल्मी पर्दे से दूर हैं। लेकिन फिर भी जब वह किसी पार्टी या इवेंट में आती है लोग उन्हें देखना और उनसे बात करना पसंद करते हैं। महिमा चौधरी ने साल 1997 में आई फिल्म परदेस से ही बॉलीवुड डेब्यू किया था और वह फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। वह जब अपने करियर के पीक पर थी तब उनका भयानक एक्सीडेंट हुआ था। साल 1999 में वह फिल्म ‘दिल क्या करे’ में काम कर रही थीं। एक दिन जब वह खुद कार चला कर सेट पर जा रही थीं। सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिमा बुरी तरह से घायल हो गईं और लगभग कांच के 67 टुकड़े उनके चेहरे में फंस गए थे। इसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई। उन्होंने कई फिल्मों में काम तो किया पर उन्हें धीरे-धीरे काम मिलना बंद हो गया। 
Mahima chaudhry Birthday

महिमा चौधरी ‘इमरजेंसी’ से कर रही शानदार वापसी

महिमा चौधरी को फिर कैंसर ने पकड़ लिया। वह अपनी बेटी की देखरेख कर रही थी कि अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्होंने हॉस्पिटल में दिखाया तो पता चला कि उन्हें कैंसर है। वहीं, साल 2007 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से उनकी शादी हुई थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा लम्बी नहीं चल सकी। महिमा और बॉबी साल 2013 में एक-दूसरे से अलग हो गए। अब वह काफी लंबे अरसे बाद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कार एक्सीडेंट, कैंसर से जंग, तलाक का दर्द, जानें कौन है ये ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली फेमस एक्ट्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो