scriptजब महेश भट्ट ने बच्चों को उनकी दूसरी पत्नी को लेकर गुस्सा जाहिर करने दिया | Mahesh Bhatt on his children's reaction with his second marriage | Patrika News
बॉलीवुड

जब महेश भट्ट ने बच्चों को उनकी दूसरी पत्नी को लेकर गुस्सा जाहिर करने दिया

महेश भट्ट की दूसरी पत्नी सोनी राजदान को लेकर पूजा भट्ट ने कई बार अपनी नाराजगी जाहिर की थी। ऐसे समय में महेश ने बच्चों को गुस्सा व्यक्त करने दिया। समय के साथ सबकुछ ठीक होता चला गया।

Apr 14, 2021 / 06:31 pm

पवन राणा

mahesh_bhatt.png

मुंबई। निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने दो शादियां की हैं। उन्होंने 20 साल की उम्र में पहली शादी लोरेन ब्राइट से की। बाद में उन्होंने अपना नाम किरण भट्ट रख लिया। इस शादी से महेश के दो बच्चे हैं, पूजा भट्ट और राहुल भट्ट। महेश ने दूसरी शादी 1986 में सोनी राजदान से की। जब महेश ने सोनी को डेट करना शुरू किया था, तब पूजा को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और वह अक्सर बोलती थीं कि वह पापा की गर्लफ्रेंड से नफरत करती है। हालांकि समय के साथ सबकुछ ठीक हो गया और अब पूरा परिवार साथ में खड़ा दिखता है। आइए जानते हैं महेश भट्ट और सोनी राजदान ने उस दौर में बच्चों और परिवार के साथ कैसे मैनेज किया:

सोनी ने दिया बुरे वक्त में साथ
1998 में सिम्मी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने अपनी ड्रिंकिंग की आदत और कैसे इसमें सोनी ने सपोर्ट किया, इस पर कहा था,’ जब मेरे पीने की आदत एक तरह से बीमारी का रूप ले चुकी थी, उस समय सोनी ने मेरा साथ दिया। मैंने सबकुछ बर्बाद कर दिया था। वह मेरे दूसरे परिवार को लेकर कोई भी बड़ा इश्यू बनाए, साथ रही।’


यह भी पढ़ें

पहली पत्नी के होते हुए सोनी राजदान से ऐसे हुई महेश भट्ट की लव स्टोरी की शुरुआत

‘मैंने बच्चों को गुस्सा व्यक्त करने दिया’
इसी इंटरव्यू में सोनी बताया कि कैसे महेश भट्ट की पहली पत्नी और उनके बच्चों की नाराजगी पर उन्होंने रिएक्ट किया। उन्होंने कहा,’थोड़े समय के लिए नाराजगी थी, समय गुजरने के साथ वह चली गई। हम सब घुलने—मिलने लगे, लेकिन हमारी लड़ाईयां होती थींं। जब हमने शादी नहीं की थी, तो समस्या होती थी, जैसी मैंने उनसे शादी की, हम एक—दूसरे के साथ अच्छे से रहने लगे।’ इस पर महेश भट्ट ने कहा,’पहले पहल नाराजगी थी। वह इतनी बुरी थी कि अपने पापा को दूर ले जाती थी। मैंने भी उनको उनका रोष और गुस्से को व्यक्त करने दिया।

यह भी पढ़ें

16-40 के उम्र के लोगों को वैक्सीन ना लगने पर नाराज़ आलिया भट्ट की मां

सोनी से नफरत करती थीं पूजा भट्ट
बता दें कि एक बार सोनी राजदान से पिता के रिलेशन को लेकर पूजा भट्ट ने कहा था,’मेरी मां को दूसरी औरत के कारण छोड़ने को लेकर मैं अपने पापा से नाराज थी। मैं सोनी से घृणा करती थी। असल में, ऐसा भी समय था जब मैं उसके नाम से ही आग बबूला हो जाया करती थी।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब महेश भट्ट ने बच्चों को उनकी दूसरी पत्नी को लेकर गुस्सा जाहिर करने दिया

ट्रेंडिंग वीडियो