एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पापा महेश भट्ट ने ऐसा ट्वीट किया है जिसको लेकर सोशल मीडिया बवाल मचा हुआ है। इसके बाद वे सुशांत के फैंस के निशाने पर आ गए है। फिल्मकार ने एक ट्वीट किया जिसमें एक शख्स हथौड़े से घड़ी तोड़ रहा है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘खुद को मरा हुआ सोचो। आप अपनी जिंदगी जी चुके हो। अब, जो रह गया है उसे लो और अच्छी तरह जियो।’ महेश के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए और वे जमकर कमेंट कर रहे है। उनके इस पोस्ट को सुशांत की आत्महत्या से जोड़कर देख रहे हैं। कमेंट कर लोग अभिनेता के सुसाइड के लिए फिल्मकार को जिम्मेदार बता रहे हे। इसके साथ ही नेपोटिज्म को लेकर कमेंट कर रहे हैं।