अगर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, बीते साल माधुरी (madhuri dixit film kalank)कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं। आने वाले समय में वे(madhuri dixit judge in reality dance show) रियलिटी टीवी शो पर बतौर जज फिर से वापसी करने वाली हैं। मशहूर टीवी शो ‘डांस दीवाने’ के आगामी सीजन में वे नजर आएंगी। लॉक डाउन के दौरान क्वारंटीन के नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने डांस लवर्स को उनके घरों पर ही डांसिंग टैलेन्ट को शूट कर वीडियो भेजने की गुजारिश की थी। आने वाले दिनों में उनके फैन्स माधुरी दीक्षित को कई बड़े प्रोजेक्ट्स में देख पाएंगे।
दूसरीओर अगर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की बात करें तो वो काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर रह रही हैं। फिल्मों में उनकी शुरूआत फिल्म ‘अलादीन’ से हुई थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट रितेश देशमुख थे। वैसे भले जैकलीन ने फ़िल्म अलादीन से बॉलीवुड में डेव्यू किया, लेकिन उनको पहचान मिली सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘किक’ से। फिल्म ‘किक’ में जैकलीन फर्नांडिस के अभिनय को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। जैकलीन फर्नांडिस सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘ड्राइव (Drive)’ में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा जैकलिन इन दिनों म्यूजिक अलबम में अपनी अदाओं का तड़का बिखरेते नजर आ रही हैं।