scriptजब मधुर भंडारकर की बेटी ने पूछा अटपटा सवाल, कहा- पापा लोग आपको मुर्दाबाद क्यों कह रहे हैं? | madhur bhandarkar takh about today cinema industry | Patrika News
बॉलीवुड

जब मधुर भंडारकर की बेटी ने पूछा अटपटा सवाल, कहा- पापा लोग आपको मुर्दाबाद क्यों कह रहे हैं?

मेरी 11 वर्षीय बच्ची टीवी में देखकर पूछती थी, पापा, आपके नाम पर लोग मुर्दाबाद क्यों कर रहे हैं। इसका जवाब मेरे पास नहीं था।’

Aug 24, 2018 / 12:25 pm

Riya Jain

madhur bhandarkar takh about today cinema industry

madhur bhandarkar takh about today cinema industry

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर अक्सर अपने बयानो को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ वक्त पहले एक स्कूल फेस्टिवल के दौरान मधुर ने आज के सिनेमा जगत पर अपनी टिप्पणी दी। उनका मानना है कि आज की बॅालीवुड इंडस्ट्री पर व्यवसायीकरण हावी होने लगा है। दर्शकों को लुभाने के लिए निर्माता फिल्म की स्क्रिप्ट के जरिये किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने ‘रियलिटी बिहाइंड हिंदी सिनेमा’ विषय पर हुए टॉक सेशन में बेबाकी से विचार रखे।

madhur-bhandarkar

मधुर भंडारकर ने कहा कि, ‘सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक-दूसरे के समर्थन में खड़े होने से बचते हैं। हर कोई अपने स्वार्थ तक सीमित रहना चाहता है। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, जो हर एक अच्छी फिल्म के समर्थन में खड़ा रहता है। यह सोच दूसरों में भी होनी चाहिए।’ उन्होंने आगे बताया, ‘कि फिल्म को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में देखा जाता है। लेकिन, निर्माता को यह याद रखना होता है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से किसी धर्म, जाति या समुदाय विशेष की भावना को ठेस न पहुंचे। आज समाज पर आधारित फिल्मों के विरोध का ट्रेंड बन रहा है। यह अच्छा नहीं है।’

रणवीर- दीपिका के शादी की तैयारियां हुई शुरू, एक्ट्रेस की मां करवाने जा रही एक खास पूजा

 

madhur-bhandarkar
‘मैंने सोचा था कि देश की ऐतिहासिक राजनीतिक घटनाएं युवाओं के सामने फिल्म के जरिये रखी जानी चाहिए। लेकिन, दुख की बात रही कि लोग मुझे राजनीतिक चश्मे से देखने लगे। मेरा राजनीतिक विरोध किया गया। लेकिन, मैं अपने निर्णय पर अटल रहा।’ भंडारकर ने कहा कि ‘बात ‘पद्मावत’ की हो या ‘उड़ता पंजाब’ की, इन फिल्मों के विरोध में मैं हमेशा सबसे पहले समर्थन में आया। लेकिन, सभी लोग आगे आएं, यह भी जरूरी है।’
HAPPY PHIRR BHAG JAYEGI LIVE MOVIE REVIEW: जानें कैसी है सोनाक्षी की फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’

madhur-bhandarkar

मधुर भंडारकर ने अंत में बताया कि, ‘इंदु सरकार फिल्म बनाना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती रही थी। फिल्म को लेकर मेरे पुतले फूंके गए, मेरी तस्वीर पर कालिख पोतने की कोशिश की गई। उस समय मेरी 11 वर्षीय बच्ची टीवी में देखकर पूछती थी, पापा, आपके नाम पर लोग मुर्दाबाद क्यों कर रहे हैं। इसका जवाब मेरे पास नहीं था।’

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/priyanka-chopra-and-janhvi-kapoor-meet-in-restaurent-photos-2-3302594/?utm_source=PatrikaFacebookENT&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">रेस्टोरेंट में अचानक हुई प्रियंका और जाह्नवी की हुई मुलाकात, देखते ही गले मिल रोने लगी एक्ट्रेस…

 

 

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब मधुर भंडारकर की बेटी ने पूछा अटपटा सवाल, कहा- पापा लोग आपको मुर्दाबाद क्यों कह रहे हैं?

ट्रेंडिंग वीडियो