‘लव सेक्स और धोखा 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस बार मेकर्स इंटरनेट के जमाने के प्यार की एक अलग ही कहानी सुनाने आ रहे हैं। मूवी का गाना ‘गुलाबी अंखियां’ भी चर्चा में बना हुआ है। मूवी के दमदार पोस्टर और बोल्ड टीजर ने पहले से ही दर्शकों को बांध रखा है।
‘एलएसडी 2’ के ट्रेलर में तीन कहानियां दिखाई दे रही हैं। इंटरनेट के मॉडर्न जमाने में प्यार और विश्वासघात के इर्द-गिर्द इस फिल्म की पूरी कहानी बनी हुई है। ट्रेलर में रिश्तों के बीच की मुश्किलों को दिखाया गया है। साथ ही आज की दुनिया में प्यार के तमाम पहलुओं को भी दिखाया गया है। मूवी में परितोष तिवारी, बोनिता राजपुरोहित और अभिनव सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही मौनी रॉय, अनु मलिक और उर्फी जावेद भी मूवी में दिखाई देने वाले हैं। आपको बता दें कि ‘LSD 2’ 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मूवी को एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
मूवी का कंटेंट काफी हद तक एडल्ट है। टीजर रिलीज से पहले भी दिबाकर ने दर्शकों को चेतावनी देते हुए कहा था, ‘एलएसडी’ बनाना और सच ना दिखाना संभव नहीं है। इसलिए, ‘एलएसडी 2’ बनाते समय हमने उसी सच्चाई को दिखाया जिसे हम अपने चारों ओर देखते हैं। लेकिन आजकल सच पर यकीन करने की बजाय उसे नजरअंदाज करने का फैशन बढ़ गया है। इसलिए अगर आप उस फैशन में हैं तो मैं कह सकता हूं कि आपको ‘एलएसडी 2’ का टीजर या ट्रेलर नहीं देखना चाहिए।’
Hindi News / Entertainment / Bollywood / LSD 2 का ट्रेलर जारी, जानें कब रिलीज होगी मूवी