रहना कोल गाना
इस गाने में फ्रेशनेस और प्यार का ऐसा तड़का है, जो हर किसी को वैलेंटाइन मूड में ला देगा। जुनैद खान और खुशी कपूर की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस गाने में दिल छू लेने वाली है, जो प्यार की फीलिंग को बहुत अच्छे से बयां करती है। ये गाना अपने चार्म और फील के साथ साल का लव एंथम बनने वाला है।Loveyapa टाइटल ट्रैक आउट: जुनैद खान और खुशी कपूर की केमिस्ट्री से भरा है ये लव एंथम
लवयापा का नया गाना
इस गाने को जुबिन नौटियाल और जहरा एस खान ने बेहद खूबसूरती से गाया है और इसके बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं। तनिष्क बागची की कंपोजीशन गाने के रोमांटिक और आकर्षक माहौल को और बढ़ा देती है। फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया ये गाना हर चीज में खास है।Video: आमिर खान ने किया बड़ा खुलासा, Sridevi को लेकर इस बात का है अफसोस
लवयापा रिलीज डेट
प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती लवयापा हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है। ये फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसका ट्रेलर एकदम Gen-Z अंदाज पेश करता है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब इसका दूसरा गाना “रहना कोल” भी लोगों की धड़कने बढ़ाने आ गया है। यहां देखिए गाना:Hindi News / Entertainment / Bollywood / Loveyapa का रोमांटिक गाना ‘रहना कोल’ हुआ रिलीज, दिखी जुनैद खान और खुशी कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री