Sacnilk ने मंडे के अर्ली ट्रेड के जो आंकड़े बताए हैं उनके अनुसार लियो ने 19वें दिन यानी तीसरे मंडे को अपनी कमाई में जबरदस्त उछाल लाते हुए 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, पर शाम होते-होते ये आंकड़े कम-ज्यादा हो सकते हैं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो लियो का कुल कलेक्शन 330.95 करोड़ हो जाएगा।
‘लियो’ का डायरेक्शन साउथ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने किया है, ऐसा देखा जा रहा है कि हिंदी से ज्यादा अब दर्शकों को साउथ के स्टाइल की फिल्में पसंद आने लगी हैं, वहीं इसी नवंबर में दीवाली के बाद लियो ओटीटी (OTT) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 21 नवंबर को रिलीज हो जाएगी।