scriptLeo Box Office Collection: ‘लियो’ का बवंडर, 8 दिनों में कमाया 500 करोड़; ‘गदर 2’, ‘जवान’ और ‘पठान’ का गुरूर टूटा | leo-box-office-collection-leo-earned-rs-500-crore-in-8-days-defeated-t | Patrika News
बॉलीवुड

Leo Box Office Collection: ‘लियो’ का बवंडर, 8 दिनों में कमाया 500 करोड़; ‘गदर 2’, ‘जवान’ और ‘पठान’ का गुरूर टूटा

Leo Box Office Collection Day 8: लियो की तूफान में जवान, पठान, गदर सबके पसीने छूट गए हैं। आठवें दिन की कमाई के साथ उसने बहुत सारे लोगों को पीछे छोड़ दिया है।

Oct 26, 2023 / 10:27 pm

Krishna Pandey

leo.jpg
Leo Box Office Collection: ‘गदर 2’, ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद जिस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर रौनक दिखी है, वह है थलापति विजय की ‘लियो’। 19 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 6 दिन में वर्ल्डलाइड 500 करोड़ के नजदीक पहुंच चुकी है।
वहीं देशभर में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। और तो और इस फिल्म ने सनी देओल की ‘गदर 2’ और ‘जेलर’ को भी पछाड़ दिया है। लेकिन एक सच यह भी है कि ‘लियो’ की कमाई लगातार गिरती जा रही है। सातवें दिन यानी 25 अक्टूबर को ‘लियो’ के कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट आई।
यह भी पढ़ें

Jawan Box Office Collection: 639.76 करोड़ी ‘जवान’ की लग गई लंका, 50वें दिन मात्र 11 लाख कमाया

सिनेमाघरों में आठ दिनों तक चलने के बाद लियो की कुल कमाई लगभग 275.27 करोड़ रुपये है। दोपहर के शो तक, गुरुवार को फिल्म की कुल तमिल ऑक्यूपेंसी 22.01% नोट की गई। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के छह दिनों के भीतर दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। यह अभी भी रजनीकांत की जेलर से 100 करोड़ रुपये दूर है, जिसने वैश्विक स्तर पर 604 करोड़ रुपये कमाए थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Leo Box Office Collection: ‘लियो’ का बवंडर, 8 दिनों में कमाया 500 करोड़; ‘गदर 2’, ‘जवान’ और ‘पठान’ का गुरूर टूटा

ट्रेंडिंग वीडियो