वैसे आपको बता दें कि निमोनिया के दौरान अगर सेप्टिक हो जाएं तो पीड़ित की जान भी जा सकती है। निमोनिया अगर बहुत बिगड़ जाए तो पीड़ित को आईसीयू में ऐडमिट कराने और कई बार ऑक्सिजन सपॉर्ट की जरूरत पड़ जाती है।
लता मंगेशकर अस्पताल में हुईं भर्ती
लता मंगेशकर को फेंफड़ो में हुआ इंफ्केशन
ब्रीच कैंडी अस्पाल में भर्ती हैं लता मंगेशकर
•Nov 12, 2019 / 03:53 pm•
Shweta Dhobhal
फेफड़ो में इंफेक्शन के कारम लता मंगेशकर हुई हॉस्पिटल में भर्ती
नई दिल्ली। स्वर कोकिली लता मंगेशकर (Lata Mangeskar) की हालत बहुत खराब हो गई है। लता मंगेशकर को फेफड़ों (Lungs infection) में इंफेक्शन के कारण हाल ही में मुंबई के ब्रीच कैंडी (Breach candy) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की मानें तो उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनका लेफ्ट वेंट्रिकुलर भी फेल हो गया है। जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में बहुत परेशानी हो रही है।
वैसे आपको बता दें कि निमोनिया के दौरान अगर सेप्टिक हो जाएं तो पीड़ित की जान भी जा सकती है। निमोनिया अगर बहुत बिगड़ जाए तो पीड़ित को आईसीयू में ऐडमिट कराने और कई बार ऑक्सिजन सपॉर्ट की जरूरत पड़ जाती है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘वर्ल्ड निमोनिया डे’ पर लता मंगेशकर हुई इस बीमारी से ग्रस्त,नहीं हुआ समय पर ठीक से इलाज….