scriptस्वर-साम्राज्ञी Lata Mangeshkar ने खोली यादों की पोटली, पिता Dinanath Mangeshkar की शेयर की पुरानी तस्वीर | Legend Singer Lata Mangeshkar Shared Her Dad Dinanath Mangeshkar Pic | Patrika News
बॉलीवुड

स्वर-साम्राज्ञी Lata Mangeshkar ने खोली यादों की पोटली, पिता Dinanath Mangeshkar की शेयर की पुरानी तस्वीर

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) ने शेयर की पिता दीनानाथ मंगेशकर ( Dinanath Mangeshkar ) की तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थ्रोबैक तस्वीर

May 15, 2020 / 02:29 pm

Shweta Dhobhal

Lata Mangeshkar Shared Her Father Throwback Photo

Lata Mangeshkar Shared Her Father Throwback Photo

नई दिल्ली। कोरोवायरस ( Coronavirus ) का कहर देशभर में जारी है। वायरस को नियंत्रण करने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके दौरान कोई बाहर नहीं जा सकता है और ना ही गुट बनाकर बातें कर सकता है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में रहकर ही अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। लॉकडाउन का असर सिनेमाजगत पर भी दिखाई दिया। फिल्मों की रिलीज़ और शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है। ऐसे में घर बैठे हुए सभी सेलेब्स अपने पुराने दिनों को याद करते हुए नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए सभी सेलेब्स अपने फैंस के साथ थ्रोबैक तस्वीरों और वीडियोज ( Throwback Memories ) को शेयर कर रहे हैं। इस बीच स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Legend Lata Mangeshkar ) भी पुरानी यादों को ताज़ा करती हुईं नज़र आईं।

https://twitter.com/mangeshkarlata/status/1260878122620092416?ref_src=twsrc%5Etfw

कुछ समय पहले लता मंगेशकर ने ट्विटर ( Lata Mangeshkar Twitter ) के माध्यम से एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-‘नमस्कार 14 मई 1922 मतलब 98 साल पहले, मेरे पिताजी को श्रीमत जगदगुरू श्री शंकराचार्य डॉक्टर कुर्तकोटी गंगापुर पीठ नासिक ने अपने पावन हाथों से संगीत रत्न उपाधि प्रदान की थी। ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।’ लता मंगेशकर के पिता ( Lata Mangeshkar Father ) की यह तस्वीर देख उनके प्रशसंक ट्विटर पर रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

बता दें सुरों में महारथ हासिल करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर के सबसे पहले संगीत गुरू कोई और नहीं बल्कि उनके पिता ही थे। जी हां, जब वह महज पांच साल की थीं, तभी से उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर ( Lata Father Dinanath Mangeshkar ) ने उन्हें शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू कर दिया था। लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोंसले ( Asha Bhosle ) भी एक मशहूर गायिका हैं।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / स्वर-साम्राज्ञी Lata Mangeshkar ने खोली यादों की पोटली, पिता Dinanath Mangeshkar की शेयर की पुरानी तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो