scriptदिवंगत वाजिद खान की पत्नी ने पति पर लगाया बड़ा आरोप, धर्म परिवर्तन ना करने पर देना चाहते थे तलाक | late wajid khan wife kamalrukh khan reveal she was forced for conversi | Patrika News
बॉलीवुड

दिवंगत वाजिद खान की पत्नी ने पति पर लगाया बड़ा आरोप, धर्म परिवर्तन ना करने पर देना चाहते थे तलाक

वाजिद खान की पत्नी ने मौत के बाद किया लगाया बड़ा आरोप
दिवंगत वाजिद खान ने डाला था धर्म परिवर्तन का दबाव
धर्म परिवर्तन ना करने पर दी थी तलाक की धमकी

Dec 20, 2020 / 06:01 pm

Neha Gupta

Late Wajid Khan and Kamalrukh Khan

Late Wajid Khan and Kamalrukh Khan

नई दिल्ली | बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान ने 31 मई को हार्ट अटैक (Wajid Khan Death) के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया था। बॉलीवुड में उनके निधन की खबर सामने आते ही गम का माहौल छा गया था। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में म्यूजिक कंपोजर साजिद-वाजिद की (Music Composer Sajid-Wajid) जोड़ी भी हमेशा के लिए टूट गई थी। वाजिद के निधन के दौरान उनकी पत्नी भी नजर पूरी तरह से टूटती हुई नजर आई थीं। लेकिन हाल ही में कमलरुख खान (Kamalrukh Khan) ने वाजिद को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपने दिवंगत पति पर बड़ा आरोप लगाया है।

Arshi Khan ने विकास गुप्ता की सेक्सुएलिटी और मां से खराब रिश्तों का उठाया था मुद्दा, सलमान बोले- निकलों शो से बाहर

वाजिद की पत्नी कमलरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि शादी करने के बाद उनपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला जाता था। ऐसा इसलिए था क्योंकि कमलरुख एक पारसी परिवार से आती हैं। कमलरुख ने कुछ वक्त पहले इसे अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था। उन्होंने बताया था कि वाजिद और उनके परिवार की रुढ़िवादी सोच ने कैसे दोनो के रिश्ते को खराब कर दिया। कमलरुख का कहना है कि 10 साल रिलेशनशिप में साथ रहने के बाद शादी करके भी उन्हें कई सारी परेशानियां झेलनी पड़ी। साल 2014 में वाजिद ने उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। जिसके कारण दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और वो पति से अलग रहने लगी। पिछले 6 साल से वो उनसे अलग रह रही थीं।

https://twitter.com/hashtag/anticonversionbill?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वाजिद खान (Wajid Khan) की पत्नी ने बताया कि उन्हें तलाक तक देने की धमकी डे डाली गई थी। वाजिद ने साल 2014 में ही डिवोर्स भी फाइल किया था। हालांकि वाजिद ये बात समझ गए थे कि वो गलत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काश वाजिद जिस तरह अपने गानों की खूबसूरत धून बनाते थे वैसे ही परिवार को भी खूबसूरत वक्त दिया होता। मेरे बच्चे और मैं उन्हें यकीनन मिस करते हैं। वाजिद खान की पत्नी के इस खुलासे के बाद सभी हैरान रह गए हैं। वाजिद खान की पत्नी के इस पोस्ट पर अशोक पंडित ने भी रिएक्ट किया था। उन्होंने कमलरुख का समर्थन किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दिवंगत वाजिद खान की पत्नी ने पति पर लगाया बड़ा आरोप, धर्म परिवर्तन ना करने पर देना चाहते थे तलाक

ट्रेंडिंग वीडियो