वाजिद की पत्नी कमलरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि शादी करने के बाद उनपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला जाता था। ऐसा इसलिए था क्योंकि कमलरुख एक पारसी परिवार से आती हैं। कमलरुख ने कुछ वक्त पहले इसे अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था। उन्होंने बताया था कि वाजिद और उनके परिवार की रुढ़िवादी सोच ने कैसे दोनो के रिश्ते को खराब कर दिया। कमलरुख का कहना है कि 10 साल रिलेशनशिप में साथ रहने के बाद शादी करके भी उन्हें कई सारी परेशानियां झेलनी पड़ी। साल 2014 में वाजिद ने उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। जिसके कारण दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और वो पति से अलग रहने लगी। पिछले 6 साल से वो उनसे अलग रह रही थीं।
वाजिद खान (Wajid Khan) की पत्नी ने बताया कि उन्हें तलाक तक देने की धमकी डे डाली गई थी। वाजिद ने साल 2014 में ही डिवोर्स भी फाइल किया था। हालांकि वाजिद ये बात समझ गए थे कि वो गलत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काश वाजिद जिस तरह अपने गानों की खूबसूरत धून बनाते थे वैसे ही परिवार को भी खूबसूरत वक्त दिया होता। मेरे बच्चे और मैं उन्हें यकीनन मिस करते हैं। वाजिद खान की पत्नी के इस खुलासे के बाद सभी हैरान रह गए हैं। वाजिद खान की पत्नी के इस पोस्ट पर अशोक पंडित ने भी रिएक्ट किया था। उन्होंने कमलरुख का समर्थन किया था।