किशोर कुमार संग गाने से मना कर दिया था लता मंगेशकर ने
दरअसल, कुछ समय पहले मशहूर गीतकार समीर अंजान कॉमडी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ आए थे। जहां उन्होंने लता मंगेशकर और किशोर दा से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। जिसे सुनकर शो में आए ऑडियंस ठहाके मारकर जोरों से हंसने लगी। समीर ने बताया कि एक वक्त ऐसा कि लता दीदी ने किशोर कुमार संग गाना बंद कर दिया। समीर बतातें है कि किशोर कुमार जब भी आते थे वो उनसे और लता मंगेशकर से खूब बात करते थे।
बात करते हुए किशोर कुमार जोक या चुटकुले सुनाने लगते थे। उनके जोक सुनकर वो और लता मंगेशकर खूब हसंते। जिसकी वजह से उनकी आवाज़ थक जाती थी और किशोर कुमार खुद गाना गाकर चले जाते थे। ये देख लता मंगेशकर इतनी नाराज़ हुई कि उन्होंने कहा कि ‘इसे गा लेने दो मैं इनके साथ नहीं गाउंगी।’
स्वर-साम्राज्ञी Lata Mangeshkar ने खोली यादों की पोटली, पिता Dinanath Mangeshkar की शेयर की पुरानी तस्वीर
फिर गाना गाने लगे किशोर-लता
समीर ने आगे बताया कि इस किस्से के बाद फिर समय ऐसा आया कि ऐसा लगने लगा कि अगर दोनों साथ में नहीं गाएंगे तो काफी दिक्कत हो जाएगी। फिर जैसे ही लता जी आईं। किशोर कुमार ने फिर उनसे बात करने लगा। तभी लता जी ने कहा कि पहले गाना गाने दो फिर किस्सा सुनाना। ये सुनकर तुरंत किशार दा बोले की किस्सा का गाने से क्या लेना देना। और वो गाना था ‘सुनो कहो, हुआ क्या’। किशोर कुमार बोले सोचो एक घर में एक कमोड पर तुम बैठी हो एक पर मैं और ये गाना गा रहे हैं।’
स्वर कोकिला Lata Mangeshkar ने दिया पॉप सिंगर रिहाना को जवाब, बोलीं- ‘भारत हर समस्या को सुलझाने में है सक्षम’
सिंगर्स को लेकर सुनाया किस्सा
समीर ने बताया कि उन्होंने जो भी गाना रिकॉर्ड किया। उससे कोई ना कोई किस्सा जोड़ा हुआ था। किशोर दा और लता दी के साथ-साथ कई सिंगर्स के ऐसे किस्से हैं। समीर ने कुमार सानू और अल्का जी को गाने को लेकर भी कहा। समीर ने बताया कि ‘जब कुमार सानू और अल्का भी गाने आती थीं तो नदीम असली ट्यून नहीं सुनाता था। वो दूसरी ट्यून सुना देता था और ये लोग बाद में पकड़ भी लेते थे।’