scriptदिलीप कुमार की ये बात सुनकर फूट-फूटकर रोने लगीं थीं लता मंगेशकर | Lata Mangeshkar burst into tears after hearing this from Dilip Kumar | Patrika News
बॉलीवुड

दिलीप कुमार की ये बात सुनकर फूट-फूटकर रोने लगीं थीं लता मंगेशकर

हिंदी के मशहूर गायिका लता मंगेशकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को अपना बड़ा भाई मानती थी। दोनों के रिश्ते काफ़ी शानदार थे लेकिन पहली मुलाक़ात में दिलीप कुमार की यह बात सुनकर लता मंगेशकर फूट फूट कर रोने लगी थी। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

Feb 07, 2022 / 12:10 pm

Manisha Verma

lata_1.jpg
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं हैं। अब हमारे बीच है तो उनकी यादें और उनकी शानदार गाने। दिलीप कुमार के बाद लता मंगेशकर के जाने से फ़िल्म इंडस्ट्री का एक दौर ख़त्म हो गया हैं। आपको बता दें कि लता मंगेश्कर दिलीप कुमार को अपना बड़ा भाई मानती थी।
आपको बता दें कि दिलीप कुमार और लता मंगेशकर की पहली मुलाक़ात बेहद दिलचस्प हैं। लता मंगेशकर और दिलीप कुमार साल 1947 में पहली बार मिले थे। दोनों को एक दूसरे से संगीतकार अनिल बिस्वास ने मिलवाया था।
dilip_kumar.jpg
अनिल बिस्वास ने जब दिलीप कुमार को लता मंगेशकर से मिलवाया था तो उन्होंने कहा था कि यह लता हैं, यह बोहोत अच्छा गाना गाया करती हैं। इस पर दिलीप कुमार ने पहली बार उनसे पूछा था कि कहां की है? जब उन्हें पता चला था कि वह मराठी है तो उनका पहला सवाल यह था कि यह मराठी है तो इन के तलफ़्फ़ुज़ उच्चारण कैसे होंगे।
लता मंगेश्कर के मुताबिक़ दिलीप कुमार ने यह कहा था कि हिंदी गाने में उर्दू गाने का बोहोत शब्द होते हैं। लेकिन मैंने कभी नहीं सुना कि मराठी गायिका उर्दू भी गा सकती हैं। साथ ही यह कहते हैं कि मराठी गायिका के मुंह से उर्दू तो मानो दाल चावल की बू आती हो। जिसे सुनने के बाद लता मंगेशकर काफ़ी ज़्यादा शर्मिंदा हो जाती है और वहां फूट फूटकर रोने लगती हैं।
lata.jpg
जिसके बाद ही लता मंगेशकर ने डायरेक्टर मोहम्मद शफ़ीक़ से मिली और कहा कि मुझे उर्दू सीखना हैं। जिसके बाद वह विद्वान मौलाना से उर्दू सीखना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़े-ढलती उम्र में भी सेहतमंद थीं लता मंगेशकर, साधारण खानपान से खुद को रखती थीं फिट
dilip.jpg
आपको बता दें कि दिलीप कुमार के निधन पर लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा था। भाई आज अपनी छोटी बहन को छोड़कर कैसे चले गए आप। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा हैं। मैं बहुत दुखी हूं मेरे पास शब्द नहीं हैं अपने दुखों को व्यक्त करने के लिए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दिलीप कुमार की ये बात सुनकर फूट-फूटकर रोने लगीं थीं लता मंगेशकर

ट्रेंडिंग वीडियो