scriptजब लता मंगेशकर ने हेमा मालिनी के लिए गाना गाने से कर दिया था इंकार, खुद मनाने पहुची थीं ‘ड्रीम गर्ल’ | Lata mangeshkar B'day spcl why she said no to sing for Hema Malini fil | Patrika News
बॉलीवुड

जब लता मंगेशकर ने हेमा मालिनी के लिए गाना गाने से कर दिया था इंकार, खुद मनाने पहुची थीं ‘ड्रीम गर्ल’

भारत की कोकिला लता मंगेशकर ने ना जाने कितने गानों को अपनी मीठी आवाज देकर उसे संवारा है। लेकिन एक फिल्म ऐसी भी थी जिसका गाना गाने से लता मगेंशकर ने कर दिया था इंकार। खुद प्रोड्यूसर्स से लेकर फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर तक लता मंगेशकर को मनाने के लिए पहुंचे थे,लेकिन लता मंगेशकर अपनी बात पर डटी रही।

Sep 28, 2021 / 11:39 am

Pratibha Tripathi

lata-mangeshkar

lata-mangeshkar

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लता मंगेशकर की आवाज के लोग आज भी दिवाने है उन्होंने कई बड़ी एक्ट्रेस के लिए गाने गाए। लेकिन इन्हीं के बीच एक ऐसी भी एक्ट्रेस रही है जिनके लिए लता गाना गाने को बिल्कुल भी तैयार नही थीं। ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी की फिल्म में उन्हें गाने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। ऐसा नही था कि लता जी ने हेमा के लिए गाने ना गाए हो, लेकिन हेमा की एक फिल्म ‘मीरा’में अपनी आवाज देने से साफ मना कर दिया था।

साल 1979 में आई गुलजार की फिल्म ‘मीरा’ में हेमा मालिनी काम कर रही थीं। इस फिल्म में संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल को देना था। लेकिन जब प्रोड्यूसर्स लता मंगेशकर के पास इस फिल्म में गाने का ऑफर लेकर पंहुचे तो लता मंगेशकर ने ‘मीरा’ में गाने से इनकार कर दिया। उन्हें मनाने के कई बड़ी हस्तियां तक पंहुची लेकिन लता मंगेशकर ने किसी की बात नहीं मानीं।

लता मंगेशकर की नराजगी को देख लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया। जब सभी लोग हताश हो गए तब हेमा मालिनी इस बात से आचंभित हुईं कि आखिर लता मंगेशकर ऐसा क्यों कर रही हैं? ऐसे में हेमा मालिनी ने उनके पास जाने का सोचा।

यह भी पढ़ें
-

किसी ने दी गाली तो किसी ने मारा थप्पड़, ये मशहूर अभिनेत्रियां बन गईं एक-दूसरे की दुश्मन!

हेमा मालिनी ने इस बात का खुलासा एक शो में करते हुए कहा था कि-‘गुलजार साहब की फिल्म में मीराबाई का किरदार निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। और स फिल्म के लिए मै खुद लता जी की ही आवाज चाहती रही हूं। जब मुझे इस बारे में पता चला कि लता जी ने मेरे लिए गाना गाने के लिए मना कर दिया है, तो मैंने उन्हें खुद फोन करके उसे आग्रह किया लेकिन मंगेशकर तय कर चुकी थीं कि ये उन्हें नहीं करना।’

आखिर क्यों किया मना

लता मंगेशकर ने इस गाने को ना गाने की वजह के बारे में बताया था कि– ‘मैंने इससे पहले अपने भाई हृदयनाथ मंगेशकर के लिए ‘चला वही देस’ भजन गाया था। उसके बाद से इस तरह के गाने से दूरियां बना ली और तय किया था कि मैं फिर कभी किसी के लिए ये नहीं गाऊंगी।’ हालांकि हेमा मालिनी के काफी मनाने के बाद भी वो गाने को तैयार नही हुई और बाद में इस फिल्म के गाने वाणी जयराम ने गाए थे। इस फिल्म के गाने ‘मेरे तो गिरिधर गोपाल’ को साल 1980 में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब लता मंगेशकर ने हेमा मालिनी के लिए गाना गाने से कर दिया था इंकार, खुद मनाने पहुची थीं ‘ड्रीम गर्ल’

ट्रेंडिंग वीडियो