scriptKrrish 4 का इंतजार कर रहे फैंस को लगा तगड़ा झटका? टल सकती है ऋतिक रोशन की मूवी की रिलीज डेट | Krrish 4 Update Rakesh Roshan Reveals Why Hrithik Roshan upcoming movie Delayed | Patrika News
बॉलीवुड

Krrish 4 का इंतजार कर रहे फैंस को लगा तगड़ा झटका? टल सकती है ऋतिक रोशन की मूवी की रिलीज डेट

Krrish 4 Latest Update: ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कृष-4’ को लेकर डायरेक्टर-एक्टर राकेश रोशन ने बात की है। उन्होंने बताया है कि फिल्म कहां तक पहुंच गई और क्या है इसकी लेटेस्ट अपडेट।

मुंबईJan 25, 2025 / 01:24 pm

Jaiprakash Gupta

Krrish 4 Update Rakesh Roshan Reveals Why Hrithik Roshan upcoming movie Delayed
Krrish 4 Latest Update: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन मोस्ट अवेटेड मूवी है कृष-4। इसका इंतजार दर्शकों को 2018 से जब इसकी पहली बार अनाउंसमेंट हुई थी। हाल ही में ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने इस पर अपडेट शेयर की है। उन्होंने बताया है कि इस मूवी का काम कहां तक पहुंचा और क्या इस फिल्म की शूटिंग डिले हो सकती है।

कृष 4 पर क्या बोले राकेश रोशन (Rakesh Roshan On Krrish 4)

Krrish 4 Update Rakesh Roshan Talks about Hrithik Roshan Upcoming Movie
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में ‘कृष 4’ पर बात की। उन्होंने फैंस को बताया की इस मूवी की स्क्रिप्ट रेडी है। राकेश ने कहा- ‘कृष 4 जल्द ही बनने वाली है। असल में इस फिल्म के बजट को लेकर बार-बार समस्या आ रही है। ये एक बहुत बड़े बजट की फिल्म है जिसे बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है।’ 
यह भी पढ़ें

Jaat की रिलीज डेट फाइनल, इस दिन अक्षय कुमार से टकराएंगे सनी देओल, 2025 का सबसे बड़ा क्लैश

कब शुरू होगी कृष-4 की शूटिंग

उन्होंने आगे कहा- अगर हम बजट कट करते हैं तो स्टोरीलाइन से समझौता करना पड़ेगा और मैं इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहता। मैं सही बजट के साथ सही स्केल की फिल्म बनाना चाहता हूं और जब ऐसा होगा तभी मैं इसकी शूटिंग शुरू करूंगा।”
यह भी पढ़ें

ममता कुलकर्णी ने इस वजह से लिया संन्यास लेने का फैसला, क्या अब कर पाएंगी फिल्मों में काम?

Krrish 4 Update
कुछ समय पहले खबर आई थी कि ‘कृष 4’ की शूटिंग ऋतिक रोशन जल्द शुरू कर सकते हैं। कहा जा रहा था कि वो अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ से फारिग होने के बाद इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। 2025 अप्रैल तक इसकी शूटिंग चलेगी। लेकिन अब राकेश रोशन के बयान से लगता है कि ये फिल्म डिले हो सकती है क्योंकि अभी तक इसके लिए प्रोड्यूसर और बजट दोनों का इंतजाम नहीं हुआ है। यानी अभी कृष-4 का इंतजार कर रहे फैंस को थोड़ा और धैर्य रखना होगा। 
यह भी पढ़ें

कैंसर से लड़ रही Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द, वीडियो में बोलीं- आपको अंदाजा भी नहीं…

कृष-4 की स्टारकास्ट 

बताया जा रहा है कि इस फिल्म को ‘अग्निपथ’ के निर्देशक करण मल्होत्रा डायरेक्ट करने वाले हैं। इस मूवी से नोरा फतेही और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी जुड़ रहा है। हालांकि, अभी तक मूवी से जुड़ी स्टारकास्ट, कहानी और रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।  

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Krrish 4 का इंतजार कर रहे फैंस को लगा तगड़ा झटका? टल सकती है ऋतिक रोशन की मूवी की रिलीज डेट

ट्रेंडिंग वीडियो