परिवार पर 50 लाख का कर्ज छोड़ गए ‘मलखान’ Deepesh Bhan, ‘अनीता भाभी’ Saumya Tandon ने फैंस से मांगी मदद
इसके अलावा केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘अगर किसी को किसी फिल्म के फ्लॉप होने पर 1 फीसदी भी संदेह है, तो उन्हें शाहरुख खान भाईजान से उस फिल्म में एक सीन करने के लिए कहना चाहिए, ताकि ये पक्का हो जाए कि फिल्म बुरी तरह फ्लॉप होगी’। जैसा की हम सभी जानते हैं कि केआरके की हर प्रेडिक्शन के हिसाब से वो जिस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताते हैं वो कम से कम सुपरहिट तो साबित हो ही जाती है और वो जिस फिल्म को फ्लॉप बताते हैं वो बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो जाती है।
इसके बाद ऐसा लगता है कि केआरके की ओर से शाहरुख खान और सलमान खान दोनों के लिए ये किसी चेतावनी से कम नहीं है। इतना ही नहीं केआरके के ट्वीट से लोगों को ये साफ हो गया है कि वे बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने वाले गैंग के केवल एक सदस्य हैं। वहीं सलमान और शाहरुख की फिल्मों की बात करें तो, दोनों ही सितारों की फिल्में अगले साल रिलीज होंगी।