KRK ने आगे लिखा ‘शुरुआती आधी फिल्म में ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन को कॉपी कर रहे हैं और बाकी आधी में अल्लू अर्जुन को। क्लाइमैक्स में ऋतिक और सैफ अली खान 15 मिनट तक हवा में गोलियां चलाते रहते हैं। फिल्म का एक्शन भोजपुरी फिल्मों से भी बुरा है। मतलब ये सब आउटडेटिड है और तीन घंटे का टॉर्चर है’।
Donald Trump की बायोपिक करना चाहते हैं Sanjay Dutt!
उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स उनके इस ट्वीट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘किसी को भी उनके रिव्यू की जरूरत नहीं है’। साथ ही केआरके ने फिल्म के रिव्यू के साथ-साथ फिल्म के बॉक्स फिस कलेक्शन को लेकर भी बात की।
उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘विजय सेतुपति और आर माधवन स्टारर ओरिजनल ‘विक्रम वेधा’ अब भी एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है’। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘प्रिडिक्शन- सिर्फ 39 प्रतिशत लोग विक्रम वेधा देखना चाहते हैं, यानी फिल्म पहले दिन करीब 8-10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है’।
बता दें कि कुछ समय पहले केआरके ने फिल्म के रिव्यू न करने के बाद में बताया था। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि ‘आई क्विट, विक्रम वेधा आखिरी फिल्म होगी जिसका मैं रिव्यू करूंगा। आप सभी का शुक्रिया मेरे रिव्यूज पर भरोसा करने के लिए और मुझे बॉलीवुड के इतिहास का सबसे बड़ा क्रिटिक बनाने के लिए। बॉलीवुड के सभी लोगों का भी शुक्रिया मुझे बतौर क्रिटिक न अपनाने के लिए और मेरे रिव्यूज को रोकने के लिए ढेर सारे केस करने के लिए।’